रतलाम के 23 पुलिसकर्मी उत्कृष्ट सेवा पदक से हुए सम्मानित!

480

रतलाम के 23 पुलिसकर्मी उत्कृष्ट सेवा पदक से हुए सम्मानित!

एसपी अमित कुमार बोले- मेडल की चमक की तरह काम भी होना चाहिए, एएसपी राकेश खाखा 26 जनवरी को होंगे सम्मानित!

Ratlam : एसपी अमित कुमार ने वर्ष 2021 एवं 2022 के लिए भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय का अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए। एसपी अमित कुमार ने पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर एएसपी राकेश खाखा भी मौजूद थे।

यह हुए सम्मानित!

अति उत्कृष्ट सेवा!

प्रधान आरक्षक हुकुम सिंह सिसोदिया डीआरपी लाइन रतलाम, प्रधान आरक्षक इस्माइल शाह थाना सैलाना, आरक्षक ओमप्रकाश चौधरी डीआरपी लाइन रतलाम, आरक्षक सतीश कुमार यादव थाना यातायात रतलाम!

उत्कृष्ट सेवा पदक!

प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह मेडा डीआरपी लाइन रतलाम, प्रधान आरक्षक लोमेश शर्मा सीसीटीएनएस शाखा,
आरक्षक नरेंद्र सिंह झाला सैलाना, आरक्षक अब्दुल हुसैन पठान, आरक्षक विजेंद्र सिंह भंडारी (सेवानिवृत्त), आरक्षक बलराम पाटीदार डीसीआरबी शाखा, आरक्षक गजेंद्र सिंह पंवार स्टेनो शाखा, आरक्षक गबरू खड़िया शिवगढ़, आरक्षक विजय मेड़ा, आरक्षक गरीबा कुमार गीते, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह राठौर बाजना, आरक्षक जितेंद्र पाल सिंह शिवगढ़, आरक्षक मुकेश कुमार पाटीदार आईए थाना जावरा, आरक्षक मृदंग सातपुते जावरा शहर थाना, आरक्षक दिनेश खींची शिवगढ़, आरक्षक अमित भावसार आलोट, महिला आरक्षक अर्चना बाथरी डीडी नगर थाना, महिला आरक्षक हेमलता राठौर!