

What New Will Sidhu Do : सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाकर नवजोत सिद्धू ने खोला राज कि वे क्या नया करने जा रहे!
जानिए, सिद्धू ने किस नए कदम की घोषणा की, जहां वे जीवन के अनुभव शेयर करेंगे!
Amritsar : जाने-माने पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू कुछ नया करने वाले हैं। मंगलवार को नवजोत ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डाली, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया। यूजर्स को लगा कि वे पार्टी बदलने वाले हैं या एक्टिव पोलिटिक्स में सक्रिय होंगे। उन्होंने पत्रकारों को आमंत्रित करके अंततः इस बात का खुलासा किया कि वे क्या नया करने वाले हैं।
नवजोत सिद्धू ने अपना एक यूट्यूब चैनल खोलने की घोषणा की। आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल Navjot Sidhu Official की घोषणा की। जहां एक बार फिर उनका शायराना अंदाज देखने को मिला। सिद्धू ने कहा कि कुछ नुक्ते दूंगा, कुछ मर्जों की दवा दूंगा, लेकिन राजनीति को तो हवा भी नहीं दूंगा। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह राजनीति से अलग रहेगा और इसमें वो अपने जीवन के अनुभव, फिटनेस मंत्र, मोटिवेशनल बातें करेंगे
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू के साथ उनकी बेटी राबिया भी मौजूद रही। उन्होंने बताया कि बेटी राबिया ही इस चैनल को हैंडल करेंगी। उसमें वह फैशन डिजाइनिंग के साथ संबंधित बातों को भी शेयर करेंगी। सिद्धू ने कहा कि उन्होंने लगन, मेहनत और ईमानदारी से सब कमाया है चाहे वो क्रिकेट हो, कमेंट्री हो राजनीतिक मुकाम हो या फिर कॉमेडी शो। सिद्धू ने कहा कि मेरे जीवन का कोई शॉर्टकट नहीं है। मैंने बहुत संघर्ष किया है। लोग विपत्तियों से ही बनते हैं. इसलिए, यूट्यूब पहला मंच है जहां मैं अपने जीवन के अनुभव को साझा करूंगा और लोगों से अपने दिल की बात करूंगा।
कैसे सोशल मीडिया पर चौंकाया
जबकि, मंगलवार को उन्होंने पोस्ट में लिखा कि कल (30 अप्रैल) को वे अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अमृतसर में 110 होली सिटी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को आने का निमंत्रण भी दिया। उनकी इस पोस्ट पर यूजर कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ पूछ रहे हैं कि क्या आप फिर बीजेपी में शामिल होंगे? तो कुछ लोग उन्हें शुभकानाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने पूछा कि क्या आईपीएल टीम में बतौर कोचिंग स्टाफ शामिल हो रहे हैं! एक ने पूछा कि क्या कांग्रेस छोड़ रहे हैं?
लंबे समय से वे एक्टिव पॉलिटिक्स से दूर हैं। पिछले साल नवंबर में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। इसमें जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप फिर से एक्टिव पॉलिटिक्स में आएंगे, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि ये फैसला पार्टी के हाईकमान को करना है। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में भी सिद्धू ने पार्टी के लिए कोई रैली नहीं की। पंजाब में हुए चार उपचुनावों में भी वे पार्टी के लिए प्रचार करते नहीं दिखे थे।
सिद्धू ने साल 2016 में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद साल 2017 में वो कांग्रेस में शामिल हुए। अमृतसर ईस्ट सीट से वो चुनाव मैदान में उतरे और जीतने के बाद कांग्रेस की सरकार में मंत्री भी बने। 2019 में उन्होंने मंत्री पद भी छोड़ दिया था।