WhatsApp Not Supporting These Smart Phones On Diwali: दिवाली पर कई स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा

WhatsApp Not Supporting These Smart Phones On Diwali

627
WhatsApp Not Supporting These Smart Phones On Diwali: दिवाली पर कई स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा

इस साल दिवाली पर व्हाट्सएप कई यूजर्स को बड़ा झटका देने वाला है। सूत्रों पर भरोसा करें तो इस दिन कई स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप सपोर्ट के साथ आने वाले फोन दिवाली के बाद बंद हो सकते हैं। ऐसे में यूजर्स अपने फोन में व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

व्हाट्सएप का उपयोग उन फोन में नहीं किया जा सकता है जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं हालांकि इसे अपडेट करके ऐप का यूज किया जा सकता है।

ऐसे में यूजर्स को अपने व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा।

यूजर्स को अपना आईओएस 10 और आईओएस 11 आपरेटिंग सिस्टम को 15 या आईओएस16 में अपडेट करना होगा।
बता दें कि यह अपडेट आईफोन 5c और आईफोन 5 पर उपलब्ध नहीं है। इन आईफोन यूजर्स के लिए 24 अक्टूबर से व्हाट्सएप का यूज बंद हो जाएगा लेकिन इसके अलावा अन्य पुराने आईफोन पर इसे यूज किया जा सकता है। आईफोन 5s आईफोन 6 और आईफोन 6S पर उपयोग कर सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको आईओएस 15 और आईओएस 16 का आईओएस वर्जन अपडेट करना होगा।

अपडेट करने के लिए आपको अपने आईफोन की सेटिंग पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जनरल सेटिंग में जाकर आईओएस वर्जन अपडेट चेक करना पड़ेगा। अगर अपडेट होगा तो आपको यह शो हो सकता है। हालांकि आईओएस 15 और आईओएस 16 का कोई अपडेट नहीं आया तो मतलब साफ है कि आपके फोन में व्हाट्सएप नहीं चलेगा।