When Was First List of Congress : कांग्रेस की पहली सूची कब आएगी, इसका खुलासा सुरजेवाला ने किया!
Indore : भाजपा के उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी हो चुकी, जबकि कांग्रेस की पहली सूची का भी अभी इंतजार किया जा रहा है। इस बारे में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जन आक्रोश यात्रा समाप्त होने के बाद आएगी। कांग्रेस की सूची में अभी थोड़ा और समय लगेगा। संभवतः सूची 7 से 10 अक्टूबर के बीच जारी होगी।
सुरजेवाला ने कहा कि हमारी सात स्थानों से जन आक्रोश यात्रा निकली थी, जिसमें से कुछ यात्राएं समाप्त हो गई और कुछ समाप्त होने वाली है। हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक भी हो गई है। अभी दो-तीन बैठक और होगी, जिसमें सूचियों पर चर्चा की जाएगी, तब तक हमारी यात्राएं भी समाप्त हो जाएगी। उसके बाद हम उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। भाजपा में चल रही अंदरूनी उठापटक की राजनीति पर उन्होंने कहा कि वहां सब एक दूसरे को निपटाने में लगे हुए हैं। उन्होंने प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय का नाम लेते हुए कहा कि इन्होंने शिवराज सिंह का पत्ता नरेन्द्र मोदी के यहां से कटवाया तो शिवराज ने उन्हें टिकट दिलाकर केंद्र से उनका पत्ता कटवा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इतने महत्वपूर्ण मंत्रियों को चुनाव लड़वाया जा रहा है, तो इनका मंत्रालय कौन चलाएगा? जबकि, तीनों मंत्रालय आम लोगों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।