बंजारा समाज के लोग जहां रह रहे हैं, वहीं पर उन्हें मकान बनाने का अधिकार पत्र दिया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री ने मेल खेड़ा में बंजारा समाज के आराध्य देव रुपसिह महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया

969

बंजारा समाज के लोग जहां रह रहे हैं, वहीं पर उन्हें मकान बनाने का अधिकार पत्र दिया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शामगढ़ तहसील के ग्राम मेलखेड़ा में बंजारा समाज के आराध्य देव रूपसिंह महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व कन्याओं का पूजन किया। बंजारा समाज की ओर से श्री बाबूलाल बंजारा एवं समाज के प्रबुद्ध जनों ने मुख्यमंत्री व मंचासीन अतिथियों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया तथा बंजारा समाज की वीरता का प्रतीक शमशीर भी भेंट की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ एवं बंजारा समाज के भाई बहनों को जो जहां रह रहा है उसे वही मकान बनाने का अधिकार पत्र प्रदान किया जावेगा। बंजारा समाज के जिले एवं प्रदेश के बाहर व्यापार के लिए जाने वाले सदस्यों को परिचय पत्र बनाकर प्रदान किए जाएंगे। जिससे कि उन्हें अन्य राज्यों में व्यापार व्यवसाय करने में कोई असुविधा ना हो।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मंदसौर जिले के मेलखेड़ा में बंजारा समाज के आराध्य देव श्री रूप सिंह जी महाराज की प्रतिमा के अनावरण बाद आयोजित समारोह को संबोधित किया।

इस दौरान महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता श्रीमती पंकजा मुंडे, जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री देवीलाल धाकड़, प्रदेश के घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ विमुक्त जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा, महामंडलेश्वर संत श्री दादू जी महाराज जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया विनीत यादव, राजेंद्र जैन दिलीप तील्लानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि बंजारा समाज के प्रबुद्ध जन भी मंचासीन थे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण बंजारा समाज के प्रबुद्ध जन एवं मंदसौर नीमच तथा अन्य जिलों से बड़ी संख्या मैं आए बंजारा समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2023 05 11 at 20.43.39

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि श्री रूप सिंह जी महाराज की प्रतिमा के समीप बंजारा समाज के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रतिमा के परिसर में आराध्य देव श्री रूप सिंह जी महाराज के जीवन दर्शन पर आधारित संग्रहालय स्थापित किया जावे। जिससे कि भावी पीढ़ी रूप सिंह जी महाराज के बारे में जानकारी हासिल कर सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बंजारा समाज के मंगल भवन के निर्माण के लिए इस राशि बढ़ाकर 20 लाख रुपये प्रदान की जावेगी। मुख्यमंत्री ने गरोठ भानपुरा अस्पताल को 60 बिस्तर से उन्नयन कर 100 बिस्तरों का करने की घोषणा भी की।

WhatsApp Image 2023 05 11 at 20.43.37

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी सागर से सिंचाई योजना में गरोठ भानपुरा और सुवासरा के शेष रहे गांवो को भी सर्वे करवाकर सिंचाई योजना में शामिल करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत बोलिया एवं गांधी सागर का परीक्षण करवाकर नगर पंचायत बनाने का कार्य भी किया जावेगा।

मुख्यमंत्री ने विधायक एवं श्री बाबूलाल बंजारा द्वारा दिए गए क्षेत्र के मांग पत्र के संबंध में विचार कर आवश्यक कार्यवाही करने का विश्वास भी दिलाया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में बंजारा समाज के श्री कन्हैया लाल मकवाना द्वारा अपने पुत्र प्रीतम मकवाना को मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश भेजने की सराहना करते हुए कहा कि मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई का सारा खर्च अब सरकार उठा रही है, उन्होंने समाज का आह्वान किया कि वे अपने बेटे बेटियों को पढ़ाएं लिखाए और आगे बढ़ाएं। मुख्यमंत्री ने समाज के प्रबुद्ध जनों की टीम बनाकर दसवीं एवं 12वीं में अच्छे अंक लाने वाले समाज के बच्चों को चिन्हित कर उन्हें नीट जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग करवाने की बात भी कही।

WhatsApp Image 2023 05 11 at 20.43.39 1

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज बंजारा समाज की ओर से पगड़ी पहनाकर सम्मान किया है मैं बंजारा समाज के मान सम्मान और शान को कभी कम नहीं होने दूंगा। मुख्यमंत्री ने बंजारा समाज के आराध्य देव श्री रूप सिंह जी महाराज के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री रूप सिंह जी महाराज पराक्रमी थे और वीरता के लिए जाने जाते हैं । धर्म को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने अपने गांव में भगवान चारभुजानाथ का मंदिर भी बनवाया । उन्होंने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी काम किया। श्री रूपसिंह महाराज महान समाज सुधारक थे, और उन्होंने गौ माता के संरक्षण के लिए भी कार्य किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता श्रीमती पंकजा मुंडे ने कहा कि बंजारा समाज भारतीय संस्कृति का प्रतीक है इस समाज में ने अपनी परंपराओं को आज भी जीवित रखा है। समाज के लोग ह्रदय से प्यार करते हैं और समय आने पर अपनी वीरता और बहादुरी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समाज के श्री बाबूलाल बंजारा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान कर बंजारा समाज का मान सम्मान बढ़ाया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गरोठ भानपुरा विधायक श्री देवीलाल धाकड़ एवं श्री बाबूलाल बंजारा ने क्षेत्र की विभिन्न मांगों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया और गरोठ को जिला बनाने की भी मांग पुरजोर की।

डी आई जी रतलाम रेंज मनोजकुमार सिंह, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया जिला पंचायत सी ई ओ कुमार सत्यम सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।