निकाय और पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में नाम है या नहीं देख सकेंगे, आयोग ने बनाया चुनाव एप

822
nagar_palika_election

भोपाल: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में घर बैठे देख सकेंगे। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव एप तैयार किया है। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से जुड़ी मतदाता सूची इसके जरिए देखी जा सकेगी।

चुनाव आयोग ने चुनाव एप तैयार किया है। इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप के जरिए मतदाता नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूचियों में अपने नाम देख सकेंगे। एप पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा दोनो में मतदाता सूची देखी जा सकेगी। मतदाता अपना नाम टाइप कर इसमें अपना नाम देख सकेंगे।

उस नाम से मिलते-जुलते सारे मतदाताओं की जानकारी एप पर सामने आ जाएगी। इसके अलावा मतदाता अपने मतदान क्षेत्र का ब्यौरा डालकर भी अपने नाम को सर्च कर सकेंगे। यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है तो मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की कार्यवाही करवा सकेंगे लेकिन चुनाव की घोषणा होंने के बाद मतदाता सूची में बदलाव नहीं होगा। मतदाता सूची का पुनरीक्षण अब चुनाव के बाद ही कराया जाएगा।

नगरीय निकाय और पंचायत दोनो सूचियों का होगा विकल्प-
चुनाव एप डाउनलोड करने के बाद मतदाता इसमें हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चयन कर सकेगा। इसके बाद उसमें नगरीय निकाय और पंचायत के विकल्प में से किसी एक का चयन किया जा सकेगा। इसके बाद मतदाता अपने नाम से मतदाता क्षेत्र से अपने निवास के पते से मतदाता सूची में अपना नाम देख सकेगे।