Who Will Be CM Of MP : तीनों पर्यवेक्षक भोपाल पहुंचे, कुछ घंटों बाद विधायक दल की बैठक!
Bhopal : मुख्यमंत्री का नाम फ़ाइनल करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व द्वारा भेजे गए तीन पर्यवेक्षक भोपाल पहुंच गए। कुछ घंटों के बाद वे विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे और एक-एक विधायक से अकेले में उनकी पसंद जानेंगे। इसके बाद जिस नेता का बहुमत होगा उसके नाम की घोषणा होगी। माना जा रहा है कि 7 बजे तक नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आ जाएगा।
आज होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले विधायकों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। उन्हें दोपहर एक बजे तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पर्यवेक्षक विधायकों से वन-टू-वन बात करेंगे। इसमें कोई हंगामा न हो, इसके लिए विधायकों को भेजे पत्र में साफ लिखा है, कि बैठक से पहले तक कोई विधायक मीडिया के सामने प्रतिक्रिया नहीं देगा।
भाजपा में चुनाव अभियान के दौरान किसी को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर पेश नहीं किया था। पूरा प्रचार अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा गया। यही कारण है कि 3-4 नेताओं के नाम संभावित मुख्यमंत्री के रूप में हवा में हैं। इनमें शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं। लेकिन, मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैसला कुछ घंटों में हो जाएगा। भाजपा ने विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के आठ दिन बाद आज सोमवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया गया, जो विधायक नहीं है।
इस बैठक में तीनों पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा भी शामिल होंगे। ये सभी पार्टी नेताओं के साथ मिलकर एक नाम पर सहमति बनाएंगे. फिर विधायक दल की बैठक में इस नाम पर चर्चा होगी और फाइनल मुहर लगाई जाएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधायक दल की बैठक की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शाम 5 बजे तक सब साफ हो जाएगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा। 4 बजे की बैठक की तैयारियां पूरी हो गई, पार्टी जिसे जो जिम्मेदारी देगी वह वो करेगा।