Why Did Collector Get Angry : कलेक्टर को गुस्सा क्यों आया, दो अफसर सस्पेंड, SDM को नोटिस!

नोटिस का तीन दिन में जवाब नहीं दिया तो SDM पर भी कार्रवाई होगी!

1049
Another IAS asked for VRS

Why Did Collector Get Angry : कलेक्टर को गुस्सा क्यों आया, दो अफसर सस्पेंड, SDM को नोटिस!

Umaria : उमरिया कलेक्टर ने काम के प्रति लापरवाही बरतने पर चंदिया के तहसीलदार और नायब तहसीलदार कौशल सिंह को सस्पेंड कर दिया। जबकि, बांधवगढ़ SDM को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

नगर परिषद चंदिया में तीन दिन के उर्स का आयोजन किया गया था। इसमें बाहर से भी कई लोग आए थे। उर्स में कानून और शांति व्यवस्था बनाएं रखने एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर डॉ कृष्ण देव त्रिपाठी ने तीन अफसरों को तैनात किया था। लेकिन, जब कलेक्टर वहां निरीक्षण करने पहुंचे, तो उर्स स्थल पर न तो SDM मिले, न तहसीलदार और नायब तहसीलदार।

इसके बाद कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई करते हुए चंदिया के तहसीलदार और नायब तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी (SDM) बांधवगढ़ को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब मांगा। नोटिस में यह भी कहा गया कि समय-सीमा में जवाब न देने पर आपके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।