सुदेश गौड़ की ख़ास खबर
पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाले Covid-19 का देश पर भी गंभीर असर देखने को मिला था। इस महामारी की मार सबसे ज्यादा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को झेलनी पड़ी।
संकट के इस काल में Bombay Municipal Corporation (BMC) के कमिश्नर के तौर पर 1989 बैच के महाराष्ट्र कैडर के IAS अधिकारी इकबाल सिंह चहल ने जो नवोंमेषी काम किए हैं, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
22 जनवरी 1966 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्में चहल ने जोधपुर विवि से शिक्षा हासिल की है।
कोरोना काल के उस भयावह मंजर और उसे खत्म करने की कहानी को वरिष्ठ पत्रकार मिन्हाज मर्चेंट ने लिपिबद्ध कर एक किताब लिखी है जिसका शीर्षक है- Iqbal Singh Chahal- Covid Warrior
श्री चहल ने विभिन्न क्षमताओं में महाराष्ट्र और भारत सरकार की सेवा की है।
अपने प्रारंभिक करियर में वे ठाणे और औरंगाबाद जिलों के कलेक्टर थे, बाद में वे गृह मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव थे।
इसके बाद वे महाराष्ट्र के जल संसाधन विभाग और शहरी विकास विभाग में प्रधान सचिव भी रहे।
श्री चहल को व्यापक रूप से मुंबई में COVID-19 को नियंत्रण में रखने का श्रेय दिया जाता है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय और महाराष्ट्र के उच्च न्यायालय ने भी मुंबई में COVID-19 नियंत्रण के लिए श्री चहल के मुंबई मॉडल के लिए सराहना की थी।
उन्होंने नए क्षेत्र के अस्पतालों के माध्यम से हजारों बिस्तर जोड़े, और निजी क्षेत्र से मदद लेकर सरकार को सौंप दी। इसके तहत 800 वाहनों को एम्बुलेंस में बदल दिया गया था।
धारावी सहित 55 मलिन बस्तियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक सक्रिय दृष्टिकोण का उपयोग किया गया था, जहां एक सख्त लॉक-डाउन के साथ सार्वजनिक शौचालयों की गहन स्वच्छता, बड़े पैमाने पर कोरोनावायरस स्क्रीनिंग और यह सुनिश्चित करने के लिए एक विशाल स्वयंसेवी प्रयास था कि कोई भी भूखा न रहे।
मुंबई में सभी सकारात्मक परीक्षण रिपोर्ट “वॉर रूम” के माध्यम से भेजी गईं।
इस सदी में सबसे विनाशकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल में, महामारी ने दुनिया भर में लाखों लोगों की जान ले ली है। दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले शहरी समूहों में से एक, मुंबई कोरोनावायरस के प्रति अत्याधिक संवेदनशील था।
यह किताब पहली बार बृहत्तर मुंबई नगर निगम के आयुक्त इकबाल सिंह चहल द्वारा अपनी टीम के साथ, दुनिया भर में प्रशंसित नवाचारों की एक श्रृंखला के साथ कोविड-19 महामारी से सफलतापूर्वक निपटने की विशेष प्रणाली की आंतरिक कहानी का खुलासा करती है, जिसे “मुंबई मॉडल” के तौर पर जाना जाता है।
महामारी को नियंत्रित करने के प्रयासों की विश्व बैंक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और अमेरिकी कांग्रेस ने भी प्रशंसा प्राप्त की थी। मिन्हाज मर्चेंट ने एक दर्जन से अधिक विशेष सत्रों में आयुक्त चहल का साक्षात्कार लिया।
Read More… UPSC Results 2021: उज्जैन ने किया कमाल, पुरुष वर्ग से ऑल इंडिया टॉपर के साथ तीन अन्य का चयन
24 वॉर रूम स्थापित करने से लेकर जंबो फील्ड अस्पताल बनाने तक, चहल का कमिश्नर के रूप में काम, जो मई 2020 में महामारी की शुरुआत में शुरू हुआ, असाधारण साहस, लचीलापन और नवाचार की कहानी है।
चहल के कोविड नियंत्रण प्रयासों पर लिखी गई किताब को बालीवुड ने भी हाथोंहाथ लिया। पहली बार देख गया है कि बालीवुड ने किसी आईएएस पर लिखी गई किताब को खुलकर प्रमोट किया है।
ये वही बालीवुड है जो हर एनडोर्समेंट के लिए करोड़ों रुपए लेता रहा है पर आज सारे दिग्गज अभिनेता अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से इसे क्यों प्रमोट कर रहे हैं।
लोगों का मानना है कि बालीवुड देख चुका है कि बीएमसी से पंगा लेने का हश्र क्या होता है।
कपिल शर्मा और कंगना रानावत को इसकी क्या कीमत चुकानी पड़ी थी। वैसे भी सभी अभिनेताओं की प्रापर्टी बीएमसी की जद में ही आती है, ऐसे में कौन बीएमसी आयुक्त से पंगा लेगा।
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने भी इस किताब को सराहा है। शाहरुख ने इस किताब की तारीफ करते हुए लोगों से इसे पढ़ने की अपील है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेता ने इस किताब के बारे में जानकारी दी।
An amazing true story of successfully chasing and nailing Covid virus by Team BMC. A must read. Pls grab ur copy on all online platforms/bookstores… sorry I couldn’t make it to the book launch @IqbalSinghChah2 . All the best and hope it generates the awareness it is meant to. pic.twitter.com/NIsx5a3b7M
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 23, 2022
शाहरुख ने अपनी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, टीम बीएमसी द्वारा कोविड वायरस को सफलतापूर्वक चेज करने और उसे खत्म करने की एक अद्भुत सच्ची कहानी। एक बार अवश्य पढ़ें।
कृपया सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म/किताबों की दुकानों पर अपनी किताब खरीदें। इकबाल सिंह चहल क्षमा करें, मैं इस पुस्तक के विमोचन में नहीं आ सका।
इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी इस किताब के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, इकबाल सिंह चहल की कोविड वारियर एक आंख खोलने वाली किताब है।
दुनिया को यह जानने की जरूरत है कि मुंबई में क्या हुआ और किताब यह सब कहती है।
इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी इस किताब की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, यह एक वास्तविकता थी जिसके साथ हम दो साल से अधिक समय तक रहे और यह किताब उसके सच को आपके करीब लाने का प्रयास है।
It was a reality we lived with for more than two years. And here’s an attempt to bring you close to that.
Get your copy of ‘COVID WARRIOR’ asap. Available online and at bookstores. @IqbalSinghChah2 @MinhazMerchant— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 23, 2022
जल्द से जल्द ‘कोविड वॉरियर’ की अपनी कॉपी प्राप्त करें। ऑनलाइन और किताबों की दुकानों पर उपलब्ध है।
इसके अलावा अभिनेता सलमान खान, कपिल शर्मा, संजय दत्त, अनिल कपूर, सोनू सूद जैसे कलाकारों ने भी लोगों से इस किताब को पढ़ने की अपील की।
Mumbai Covid Fight Model; An unprecedented story of courage and resilience. A must read book… @IqbalSinghChah2 pic.twitter.com/Qa8QAZYUpu
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 23, 2022
Congratulations n best wishes to dear @IqbalSinghChah2 paji n his team for the wonderful work they have done for the people during COVID times. A must read #iqbalsinghchahal #covidwarrior #mumbai pic.twitter.com/JNCNlk8dJS
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) May 23, 2022