Wife Asked for Help from Russia : रुसी NRI की पत्नी ने मास्को से वीडियो जारी कर मदद मांगी!

825
Wife Asked for Help from Russia

Wife Asked for Help from Russia : रुसी NRI की पत्नी ने मास्को से वीडियो जारी कर मदद मांगी!

इंदौर के कन्फेक्शनरी कारोबारी पर धोखाधड़ी का आरोप, रुसी साझेदार को धमकाया!

Indore : कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी द्वारा अपने रूसी साझेदार एनआरआई गौरव अहलावत को बंधक बनाने और 200 टुकड़े करने की धमकी का मामला चर्चा में है। अब इस मामले में उनकी पत्नी काजिया अलावा ने चिंता जताई है। उन्होंने मास्को से सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके अपनी बात कही।

Also Read: Strictness of IAS : केके पाठक फिर सुर्खियों में, अब जमीन सर्वें में सख्ती दिखाई, एक को निलंबित किया!

काजिया अपने दोनों बच्चों के साथ मास्को में है। उसने वीडियो जारी कर रहा कि, पति गौरव को यहां से गए तीन माह हो गए हैं। हमारी उनसे सिर्फ फोन पर बात होती है। गौरव ने बताया कि उन्हें 200 टुकड़े करने की धमकी मिल रही है। हमें उनकी बहुत चिंता है।

Also Read: बहुचर्चित महादेव बेटिंग एप का प्रमोटर सौरभ चंद्राकर हिरासत में, दुबई में पकड़ा गया!

गौरव अहलावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मदद के लिए लेटर लिखा है। अभी रूस के प्रेसिडेंट से भी मदद मांगेंगे, उनको भी पत्र लिखेंगे। मंगलवार को गौरव अहलावत कलेक्टर की जनसुनवाई में भी मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया था कि उनके साथ करोड़ों की शेयर्स की धोखाधड़ी की और उन्हें तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा।

इंदौर में निवेश इन्वेस्टर समिट से किया

2016 में हरियाणा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन्वेस्टर समिट के दौरान एनआरआई अहलावत ने इंदौर में निवेश किया था। अहलावत ने बताया कि इस निवेश के माध्यम से उन्होंने कन्फेक्शनरी के क्षेत्र में कदम रखा और संजय जेसवानी के साथ मिलकर एक फैक्ट्री शुरू की, कुछ समय बाद जेसवानी ने धोखाधड़ी की। बताया गया कि साझेदारी पर कब्ज़ा करने के लिए उनके शेयर्स फर्जी तरीके से हथिया लिए गए।