Will Marry With IAS : शादी तय हुई नेवी ऑफिसर थे, अब फेरे होंगे IAS के साथ!

आलोक की कामयाबी से लड़की और उसके घर वाले भी काफी खुश!

846

Will Marry With IAS : शादी तय हुई नेवी ऑफिसर थे, अब फेरे होंगे IAS के साथ!

Godda (Jharkhand) : यहां के लोहिया नगर में रहने वाले आलोक पंजियार ने यूपीएससी परीक्षा में 549वां रैंक हासिल की। इसके बाद से आलोक के परिवार में जश्‍न का माहौल है। पूरे जिले में आलोक की प्रतिभा की चर्चा है। जबकि, आलोक की इस कामयाबी से उनके ससुराल में भी जश्‍न का माहौल है। उनकी शादी अगले महीने 28 जून को होनी है।

आलोक ने समुद्री सेना के जहाज में थर्ड नेविगेटिंग ऑफिसर के रूप में 7 साल तक काम किया है। लेकिन, पिछले चार साल से वे यूपीएससी की तैयारी में जुटे रहे। उन्होंने दूसरे प्रयास में इस परीक्षा में सफलता पाई। आलोक पंजियार ने बताया कि बचपन से ही उनका सपना यूपीएससी की परीक्षा पास करके आईएएस ऑफिसर बनना था। उन्‍होंने कहा कि उन्होंने अपनी मां ललिता देवी और पिता राजकिशोर पंजियार के आशीर्वाद से यह परीक्षा पास की। विपरीत परिस्थितियों में उनके छोटे भाई आनंद कुमार और छोटी बहन सीमा भारती का भी भरपूर सहयोग मिला।
आलोक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बोर्ड स्कूल गोड्डा में रहकर की, उसके बाद 6ठी से 12वीं तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय और फिर नॉटिकल साइंस से टीएस चाणक्य मुंबई से स्नातक की पढ़ाई की। आलोक ने बताया कि पिछली बार पीटी एग्जाम क्लीयर करने के बाद इंटरव्यू में वह पीछे रह गए थे। इस बार मेंस और इंटरव्यू दोनों ही उन्होंने पास करने में सफलता हासिल की। बहुत सिद्दत से देखा गया सपना सच साबित हुआ।

मंगेतर के घर वाले भी खुश
आलोक के पिता राजकिशोर पंजियार ने बताया कि आने वाले 28 जून को आलोक की शादी बिहार के पूर्णिया जिले में तय हुई है। बेटे की कामयाबी से लड़की और उसके घर वाले भी काफी खुश हैं। पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बना हुआ है। जब उनका रिश्ता हुआ, उनकी नौकरी समुद्री सेना के जहाज में थर्ड नेविगेटिंग ऑफिसर (बर्नाट सुल्टे में मर्चेंट नेवी) के रूप में थी, पर अब जब वे फेरे लेंगे तो आईएएस के रूप में!