स्मार्टफोन एप की मदद से पुत्र ने आवाज बदलकर पिता को कॉल कर अपने ही अपहरण पर मांगी फिरौती, पुलिस ने दबोचा

536

*भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट*

भिड: जिले के गोहद कस्बे में अपहरण का अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें एक छात्र ने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रचते हुए अपने ही पिता से फिरौती की मांग कर डाली । छात्र ने आवाज स्मार्ट फोन पर मैजिक कॉल एप्लिकेशन के माध्यम से आवाज बदलकर खुद ही अपने अपहरण के एवज में अपने पिता से ढाई लाख रुपए की फिरौती की मांग कर डाली।

स्मार्ट फोन के इस युग मे जहां एक दूसरे से कनेक्टिविटी बढ़ रही है वहीं एप्स की भरमार होने से इनका दुरुपयोग भी बढ़ने लगा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है भिण्ड जिले के गोहद कस्बे से। यहां के वार्ड नंबर 2 के रहने वाले सुरेंद्र सिंह कुशवाह ने 6 नवंबर को गोहद थाने में रिपोर्ट की कि मेरा बेटा संदीप कुशवाह उम्र 18 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चला गया है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में गुमशुदी दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। 8 तारीख को छात्र का पिता सुरेंद्र सिंह पुलिस के पास फिर पहुंचा और पुलिस को बताया कि मेरे बच्चे के मोबाइल से ढाई लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए साइबर सेल की मदद से मोबाइल की लोकेशन खोजी और फिर एक टीम को ग्वालियर में मोबीपी लोकेशन पर भेजकर बच्चे को खोज निकाला। पुलिस पूछताछ में बच्चे ने जो खुलासा किया उससे सभी दंग रह गए। संदीप कुशवाह ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए दिल्ली जाना चाहता था, जिससे उसकी दोस्ती मुरैना में मौसी के घर पर हुई थी। जोकि दिल्ली में रह रही थी। उससे मिलने जाने के लिए उसने घर से रुपए मांगे। जब घर से रुपए नहीं मिले तो उसने अपने अपहरण की कहानी रच डाली। उसने अपने मोबाइल में मैजिक कॉल एप डाऊनलोड किया और फिर अपने पिता को मोबाइल पर आवाज बदलकर ढाई लाख रुपए की फिरौती मांगी और कहा आपका बेटा मेरे कब्जे में है, अगर फिरौती की रकम नहीं दी तो उसे खत्म कर देंगे।

*बाईट- संदीप कुशवाह, साजिशकर्ता युवक*.

*बाईट- गोपाल सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी, गोहद*