World Blood Doner Day : रक्त वीर तथा रक्तदान करने वाली संस्थाएं तथा संस्था के सदस्य हुए सम्मानित!

345

World Blood Doner Day : रक्त वीर तथा रक्तदान करने वाली संस्थाएं तथा संस्था के सदस्य हुए सम्मानित!

Ratlam : 20 वे विश्व रक्तदाता दिवस पर ज़िला चिकित्सालय ब्लड बैंक में जिले के रक्तदान करने वाली संस्था व रक्त वीरों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विशिष्ठ अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर एमएस, सागर, डॉक्टर सीपी सिंह, डॉक्टर एस धवन थे तथा अध्यक्षता डाक्टर राहुल यादव ने की।

इस अवसर पर वर्ष भर रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले एमआर यूनियन के अभिषेक जैन, स्वामी विवेकानन्द संस्था खाचरोद के राहुल जैन, आलोट के नकुल, निस्वार्थ सेवा समिती के दीपक पांचाल, महाकाल सेवा समिति के पंकज भाटी, जगदीश बैरागी, रोटरी क्लब रतलाम सैंट्रल के हीरालाल डांगी, रामदास स्कूल के देवराज यादव, हिमालया स्कूल के भूपेंद्र सिंह, नवकार सेवा समिति बदनावर की सारिका जैन, वंदना जेन, अलकापुरी नवयुवक मंडल के मयूर पुरोहित, एचडीएफसी बैंक के प्रफुल्ल कुमार, राजपूत समाज के धर्मेंद्र सिंह, दिलीप भंसाली, को संस्था द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

IMG 20240615 WA0005

सिविल सर्जन डॉ एमएस सागर ने कहा कि शहर की सामाजिक संस्थाओं की जागरूकता के कारण जिले का नाम प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया, साथ ही जिले के थेलेसिमिया ट्रॉमा गर्भवती महिलाओं को ब्लड निशुल्क उपलब्ध कराया जाता हैं।

जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि शहर के रक्तदान करने वाले व्यक्तिव और संस्थाओं द्वारा कीए जा रहें कार्य वास्तव में सराहनीय है, जिला चिकित्सालय में निरंतर रक्त उपलब्ध होने से मरीजों को जीवन रक्षक का काम करता हैं। समाज के ऐसे संस्था व व्यक्तित्व का सम्मान कर हम अपनें आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। कार्यक्रम को समाजसेवी अश्विनी शर्मा, डाक्टर धवन ने भी सम्बोधित किया।

अतिथियों का स्वागत भगत सिंह भदौरिया, कमलेश यादव, नीरज गुप्ता, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, जीएस रावत, अनिल राठौर ने किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश सोलंकी ने तथा आभार अभिषेक जैन ने माना।