Indore : इंदौर के पहलवान कृपाशंकर पटेल जल्द ही भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में नए पहलवान तैयार करेंगे। रेलवे में कार्यरत कृपाशंकर के दूसरे विभाग में सेवाएं देने को लेकर SAI की और से रेल विभाग को पत्र लिखा गया है। कुश्ती पर बनी लोकप्रिय फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान को कृपाशंकर ने ही कुश्ती के दांव-पेंच सिखाए थे।
पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर (मुंबई) को लिखे पत्र में कृपाशंकर के बारे में अनापत्ति प्रमाण पत्र, सतर्कता मंजूरी और सत्यनिष्ठा प्रमाण पत्र मांगने जैसी सभी कार्यवाही पहले ही पूरी कर ली गई है। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में कुशल अनुभवी खेल प्रशिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए प्रतिनियुक्त पर SAI खेल प्रशिक्षकों को तैनात कर रहा है। SAI ने अन्य विभागों में खेल से जुड़े प्रशिक्षकों को चिन्हित किया है।
SAI ने अपनी पसंद के प्रशिक्षकों को तैनात करने के लिए उनके संबंधित विभागों को पत्र लिखकर प्रतिनियुक्ति पर भेजने का निवेदन किया। इस कवायद के पीछे SAI का मकसद देश में मौजूद पूर्व खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की सेवाएं लेना है। बेहतर प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन से SAI नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अलग-अलग केडरों में चयनित पहलवानों को पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर मार्गदर्शन और आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण मिलेगा। इसी प्रक्रिया के तहत इंदौर के अर्जुन अवार्डी कोच कृपाशंकर बिश्नोई को भी SAI अपने साथ जोड़ना चाहता है।