Youth Policy: युवा दिवस पर युवा नीति का ऐलान करेंगे CM शिवराज

पहले बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार, फिर युवाओं के लिए रोजगार देने का कार्यक्रम

389

Youth Policy: युवा दिवस पर युवा नीति का ऐलान करेंगे CM शिवराज

भोपाल
युवा दिवस पर 12 जनवरी को पहले बच्चों के साथ स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम प्रदेश भर में होगा। इसके बाद युवाओं को रोजगार दिवस के रूप में स्वरोजगार योजनाओं के लाभ दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री इसी दिन युवा नीति का ऐलान भी करेंगे।

उद्योग विभाग ने सभी जिलों के महाप्रबंधकों को दिए निर्देश में कहा है कि युवा दिवस के दिन ही रोजगार दिवस मनाया जाना है। इसलिए जिलों में केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं का लाभ पाने के लिए पात्र हितग्राहियों को चयनित कर उन्हें स्वरोजगार के लिए ऋण दिलाने वाले स्वीकृत पत्रक दिलाने का काम करेंगे। दूसरी ओर सभी कलेक्टरों को दिए निर्देश में राज्य शासन ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस को प्रति वर्ष युवा दिवस के रूप में मनाए जाने के अनुक्रम में 12 जनवरी को प्रदेश के सभी विद्यालय, महाविद्यालयों, शिक्षा संस्थाओं, पंचायत और आश्रम-शालाओं आदि में प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में राष्ट्र-गीत तथा मध्यप्रदेश गान के बाद सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम होगा। रेडियो से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिकार्डेड संदेश का प्रसारण किया जाएगा।

कोरोना के चलते दो साल से सूर्य नमस्कार सामूहिक रूप से नहीं हो रहा था। अब इस साल इसे व्यापक रूप में किया जाना है। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक साथ, एक समय और एक संकेत पर किया जाएगा। सूर्य नमस्कार में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। प्राथमिक शाला में कक्षा एक से पाँच तक के बच्चे सूर्य नमस्कार में दर्शक के रूप में उपस्थित हो सकेंगे।

संगठनों, आम नागरिकों की सहभागिता के लिए करेंगे आग्रह
सूर्य नमस्कार में स्वयंसेवी संगठनों तथा आम नागरिकों की सहभागिता के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है, जो जिला स्तर पर कार्य-योजना तैयार करेगी। अशासकीय शिक्षण संस्थाओं, पालक शिक्षक संघ, विभिन्न योग संस्थाओं, स्थानीय खेल क्लब, सेवानिवृत्त सैनिक, मॉर्निंग क्लब, व्यायाम शाला, हेल्थ क्लब, पंचायत, सहकारी संस्थाओं, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कृत प्रतिभाओं, भोज विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा केंद्र, नगर एवं ग्राम सुरक्षा समितियों की सहभागिता को सुनिश्चित किया जायेगा। कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, महापौर, अध्यक्ष एवं सदस्य जिला एवं जनपद पंचायत, अध्यक्ष एवं सदस्य नगर पालिका एवं नगर पंचायत और अन्य जन-प्रतिनिधियों से शामिल होने के लिए आग्रह करने का निर्देश कलेक्टर्स को दिया गया है।