Yulu Electric Bike : इस इलेक्ट्रिक बाइक की खूबियां देखकर कोई भी हैरान हो जाए!

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दौड़ाई ये इलेक्ट्रिक बाइक

2779

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे विश्वस्त साथी और केद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हमेशा ही इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग पर बल देते आए हैं।

हाल ही में केद्रीय मंत्री ने Yulu Miracle इलेक्ट्रिक बाइक की टेस्टिंग की। Yulu एक ऐसा एप्लिकेशन है, जिसके माध्यम से आप किसी विशेष क्षेत्र में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन किराए पर ले सकते हैं।

Yulu इलेक्ट्रिक बाइक खरीदारी के लिए उपलब्ध नहीं है। ये देश के कुछ चुनिंदा शहरों में किराए पर बाइक इस्तेमाल की जाती है। इसको चलाने के लिए चालक को अपने स्मार्टफोन में युलू एप्लीकेशन डाउनलोड करना होता है।

कंपनी के ऐप में डिटेल्स दर्ज होने के बाद प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए अपने बैंक अकाउंट से कुछ पैसे इस एप्लीकेशन अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं, जिसका इस्तेमाल बाइक राइडिंग के लिए किया जाता है।

Yulu इलेक्ट्रिक बाइक में लिथिमय बैटरी पैक दिया गया है। Yulu के स्कूटर में 48 Volt की मोटर दी जा रही है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। फुल चार्जिंग के बाद यह स्कूटर 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी।

कंपनी ने Yulu इलेक्ट्रिक बाइक में सॉलिड रबर वाले टायर दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये टायर पंचर प्रूफ हैं और बेहतर राइडिंग एक्सपीरिएंस देते हैं।

वही इस बाइक की खास बात यह है कि इसमें वेदर प्रूफ QR कोड शामिल हैं जो Yulu मिरेकल ईवी की आसान स्कैनिंग और अनलॉकिंग की सुविधा प्रदान करता है।

Yulu इलेक्ट्रिक बाइक की खूबियां

इस छोटे इलेक्ट्रिक बाइक में मोबाइल होल्डर भी दिया गया है, जिसमें चालक अपने स्मार्टफोन को रख सकते हैं जो कि नेविगेशन के समय काफी मददगार साबित होता है।

बाइक के हैंडलबार के दाईं ओर बैटरी चार्ज इंडिकेटर के लिए डिस्प्ले है। इसके अलावा LED हेडलाइट को शामिल किया गया है जो कि बेहतर विजिबिलिटी के साथ आता है।

बाइक कंपनी का दावा है कि Yulu इलेक्ट्रिक बाइक का फ्रेम भी काफी मजबूत है और इसे इलेक्ट्रिक बाइक का इस्तेमाल आज के समय में स्विगी, जोमैटो जैसे फूड डिलीवरी एजेंट्स द्वारा भी खूब किया जा रहा है।