Zomato के को-फाउंडर और CTO गुंजन पाटीदार ने कंपनी से दिया इस्तीफा

577

Zomato के को-फाउंडर और CTO गुंजन पाटीदार ने कंपनी से दिया इस्तीफा

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने सोमवार 2 जनवरी को बताया कि उसके को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) गुंजन पाटीदार ने सोमवार 2 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले कुछ समय में कंपनी से कई बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा देकर बाहर निकले हैं और गुंजन पाटीदार इसी कड़ी में नया नाम हैं।
पाटीदार जोमैटो की शुरुआती कुछ कर्मचारियों में शामिल थे और उन्होंने कंपनी के कोर टेक सिस्टम्स को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई थी। जोमैटो ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि पिछले 10 से अधिक सालों में, उन्होंने कंपनी की टेक लीडरशिप टीम को भी खड़ा किया था।

Zomato ने बताया कि पाटीदार कंपनी के अहम मैनेजेरियल कर्मचारियों (KMP) में नहीं शामिल थे। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, पाटीदार पिछले 14 सालों से जोमैटो के साथ जुड़े थे और वह उसके सबसे शुरुआती कर्मचारियों में से एक थे।

उन्होंने अपना ग्रैजुएशन आईआईटी-दिल्ली से किया है, जहां से जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल भी पढ़े हैं। पाटीदार से कुछ हफ्ते पहले कंपनी के एक और को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने भी इस्तीफा दिया था।

Zomato के न्यू इनीशिएटिव हेड और पूर्व फूड डिलीवरी चीफ राहुल गांजू और इसके इंटरसिटी लीजेड सर्विसेज के हेड, सिद्धार्थ झवार ने भी हाल में कंपनी से इस्तीफा दिया है।
राहुल गांजू ने कंपनी के साथ 5 सालों तक जुड़े रहने के बाद नवंबर में कंपनी से इस्तीफा दिया था। वहीं झवार भी नवंबर में कंपनी से इस्तीफा देकर यूनिकार्न मोलोको (Moloco) के इंडिया ऑपरेशन को देखकर चले गए।
मौजूदा वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में जोमैटो का शुद्ध घाटा 250.8 करोड़ रुपये रहा था, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 434.9 करोड़ रुपये रहा था।
वहीं कंपनी का रेवेन्यू 62.20 फीसदी बढ़कर 1,661.3 करोड़ रुपये रहा था। आज 1.69% टूटा जोमैटो का का शेयर साल 2022 में टेक शेयरों में गिरावट के बीच, जोमैटो के शेयर अपने 162 रुपये के पीक से करीब 50 फीसदी तक लुढ़क चुका है।
जोमैटो के शेयर आज बीएसई पर 1.69 फीसदी गिरकर 60.30 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 7.87% फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले एक साल में कंपनी का शेयर करीब 57.34 फीसदी तक गिर चुका है।