

148वीं जगन्नाथ रथ यात्रा: अहमदाबाद में बेकाबू हुआ हाथी, अफरातफरी के बीच बड़ा हादसा टला
अहमदाबाद: अहमदाबाद में आज 148वीं जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा टल गया। सुबह 7 बजे यात्रा शुरू हुई थी, जिसमें 17 हाथियों का दल सबसे आगे चल रहा था। करीब 10 बजे खड़िया गेट के पास डीजे की तेज आवाज और भारी भीड़ के कारण तीन हाथी बेकाबू हो गए—इनमें दो मादा और एक नर हाथी थे।
बेकाबू हाथी सड़क पर इधर-उधर दौड़ने लगे, जिससे भगदड़ मच गई और कई लोग डरकर भागने लगे। इस अफरातफरी में 3-4 लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया।
पुलिस, वन विभाग और डॉक्टरों की टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला, भीड़ को सुरक्षित हटाया और हाथियों को काबू किया। बेकाबू हाथियों को रथ यात्रा से अलग कर दिया गया, अब यात्रा में 14 हाथी ही शामिल हैं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यात्रा थोड़ी देर के लिए रोकी गई, फिर दोबारा शुरू कर दी गई।
इस ऐतिहासिक यात्रा में लाखों श्रद्धालु, 100 से ज्यादा ट्रक, भव्य झांकियां और कई अखाड़े शामिल होते हैं। आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवार के साथ पूजा की और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पारंपरिक ‘पहिंद विधि’ निभाई। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात था।