जयपुर के गोविंद देव जी के मंदिर में संक्रन्ति से पहले भगवान को पतंग उड़ाने के लिए निमंत्रण दिया जाता है ।
Makar Sankranti 2024, राजस्थान में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी पर 4 घंटे की रोक लगाई गई है. गृह विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम को 5 से 7 बजे के बीच पतंगबाजी पर पूर्णतः प्रतिबंध है लेकिन हमारे देश में त्योहारों का इतना ज्यादा जोश और पारंपरिक के साथ साथ धार्मिक अंतर सम्बन्ध है कि
हां होली खेलते है तो भगवान् को भी खेलने के लिए बुलाते है ,पतंग उड़ाते हैं,तो भगवान को भी पतंग के लिए आमंत्रित करने का रिवाज है .देखिये उत्तरायण त्योहार, जिसे मकर संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पारंपरिक रूप से पतंग उड़ाते हैं। जयपुर के गोविंद देव जी के मंदिर में संक्रन्ति से पहले भगवान को पतंग उड़ाने के लिए निमंत्रण दिया जाता है । देखिए कितने आनंद की अनुभूति के साथ हमारे भक्तगण भगवान को गीत गाकर पतंग उड़ाने के लिए कैसे बुलाते है .
पतंग महोत्सव जयपुर राजस्थान की जीवंत राजधानी जयपुर, वार्षिक पतंग महोत्सव के दौरान विभिन्न रंगों और उत्साह का कैनवास बन जाता है, जिसे “मकर संक्रांति” या “उत्तरायण” के नाम से जाना जाता है। आमतौर पर जनवरी के मध्य यानी 14 जनवरी में आयोजित होने वाला यह उत्साहपूर्ण कार्यक्रम, सूर्य के उत्तरी गोलार्ध में संक्रमण का प्रतीक माना जाता है और यह सांस्कृतिक महत्व रखता है
जयपुर में यह त्यौहार सुबह होते ही शुरू हो जाता है, और पूरे शहर में उत्साह पूर्वक लोग घरों की छतों पर इकट्ठा हो जाते हैं। आकाश में हवा की धुन पर नाचती हुई रंग-बिरंगी पतंगों का मनमोहक रूप बन जाता है। पतंग उड़ाने वाले, युवा और बूढ़े, मित्रवत में संलग्न होते हुए पतंग उड़ाते हैं, इस रोमांचक प्रतियोगिता में पतंग एक-दूसरे की डोर को काटने की कोशिश करते हैं, जिसे “पतंग-बाजी” के नाम से जाना जाता है।