2 BJP Leaders Died: गुना में दो भाजपा नेताओं की दुखद मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
भोपाल: मध्य प्रदेश के गुना से भाजपा पार्टी के लिए एक दुखद खबर आ रही है। गुना में दो भाजपा नेताओं की मौत से हड़कंप मच गया है। एक गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में भाजपा जिला मंत्री आनंद रघुवंशी मकराना और सरपंच कमलेश यादव शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार से स्टंट कर रहे युवाओं ने इन भाजपा नेताओं को कुचल दिया जिसके चलते उनकी मौत हो गई। वहीं तीसरे घायल भाजपा नेता मनोज धाकड़ को गंभीर हालत में इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है।
केंद्रीय मंत्री और गुना से लोकसभा भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल भाजपा नेता के इलाज की व्यवस्था कराई और डॉक्टर से चर्चा की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक शराब के नशे में कार से स्टंट कर रहे थे। भाजपा नेता कमलेश यादव, आनंद मगराना और मनोज धाकड़ बीजेपी के लोकसभा कार्यालय के बाहर अपने दो पहिया वाहनों पर बैठे हुए थे तभी तेज गति से सामने आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक 200 मीटर तक उछलकर दूर चली गई और उसके दो टुकड़े हो गए।
मुख्यमंत्री के पास वाली सीट न मिलने औऱ बैनर से फ़ोटो गायब होने पर कैबिनेट मंत्री हुए नाराज!
हादसे में सरपंच संघ के अध्यक्ष कमलेश यादव की घटना स्थल पर मौत हो गई वहीं भाजपा के जिला मंत्री आनंद मकराना की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। धाकड़ समाज के जिला अध्यक्ष और भाजपा नेता मनोज धाकड़ को गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया है।
हादसे की खबर मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। ज्योतिरादित्य ने डॉक्टर से चर्चा करने के बाद घायल मनोज धाकड़ को भोपाल भेजने की व्यवस्था की।