33 Patwaris, 4 RI’s Removed : भोपाल में एक ही तहसील से 33 पटवारी हटाए, 4 RI का भी तबादला!

499

33 Patwaris, 4 RI’s Removed : भोपाल में एक ही तहसील से 33 पटवारी हटाए, 4 RI का भी तबादला!

तीन साल से जमे अधिकारियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा, तबादला नीति के तहत कार्रवाई!

Bhopal : भोपाल जिले में राजस्व विभाग ने वर्षों से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों पर सख्त कदम उठाया है। एक ही तहसील में तीन साल से पदस्थ 33 पटवारियों को हटा दिया गया। वहीं 4 राजस्व निरीक्षकों (आरआई) का भी तबादला कर दिया गया है। इन सभी को नई तहसीलों और हल्कों में स्थानांतरित किया गया। यह कार्रवाई स्थानांतरण नीति के पालन और राजस्व व्यवस्था में पारदर्शिता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इस कार्रवाई की शुरुआत सांसद आलोक शर्मा की पहल पर हुई। उन्होंने करीब आठ महीने पहले प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप के सामने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि एक ही जगह लंबे समय तक जमे पटवारी भ्रष्टाचार और पक्षपात की वजह बनते हैं, जिन्हें हटाना जरूरी है। सूत्रों के अनुसार, सांसद शर्मा ने कुल 183 पटवारियों और निरीक्षकों की सूची प्रशासन को सौंपी थी। लेकिन, अभी केवल 33 पटवारियों और 4 निरीक्षकों पर ही कार्रवाई हुई, जिससे प्रशासनिक निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे।

तीन तहसीलें फोकस में रहीं

● हुजूर तहसील : 104 हल्के, 84 नाम सूची में।
● बैरसिया तहसील : 103 हल्के, 84 नाम सूची में।
● कोलार तहसील : 24 हल्के, 15 नाम सूची में।
अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि शेष पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों पर कार्रवाई कब होगी।