

5 Years Ban on 4 IPS Officers:अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति या विदेश में सेवा नहीं कर सकेंगे!
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड कैडर के 4 IPS अधिकारियों पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। ये अफसर अब अगले 5 साल तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति या विदेश में सेवा नहीं कर सकेंगे।
ये अधिकारी हैं -2005 बैच की नीरू गर्ग और मुख्तार मोहसिन और 2006 बैच के अरुण मोहन जोशी और राजीव स्वरूप।
इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय को सूचना भेज दी गई है ।
बताया गया है कि राज्य सरकार ने 2024 में प्रतिनियुक्ति के लिए केंद्र सरकार को आठ IPS अधिकारियों के नामों की सिफारिश की थी। चार जनवरी 2025 को केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए चार अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजने में असमर्थता जताई गई थी।
लेकिन केंद्र ने पहले ही 4 जनवरी को सभी आठ IPS अधिकारियों को पूर्व में प्राप्त अनुमोदन के अनुसार प्रतिनियुक्ति पर लेने की मंजूरी दे दी थी और उन्हें विभिन्न बलों में तैनाती भी दे दी थी।
इस संबंध में भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया था कि यदि एक माह के भीतर इन अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति स्थल पर ज्वाइन नहीं किया तो उनकी तैनाती पर रोक लगा दी जाएगी।