बिजली गिरने से 7 की मौत, 13 झुलसे, देवास और आगर मालवा में आकाशीय आतंक

1510
देवास

देवास / अगर मालवा। आज देवास के नजदीक के सतवास गांव में दोपहर करीब दो बजे तेज बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में चार लोगों के झुलसने की भी ख़बरें हैं।
दोपहर एक बजे से इलाके में तेज हवा और बारिश के साथ बिजली कड़कना शुरू हुई। इंदौर के आसपास और ग्रामीण इलाकों में भी स्थिति यही थी। लेकिन, आसमानी बिजली का कहर देवास के सतवास में टूट पड़ा। तेज बारिश के साथ तूफानी हवा चली जिससे कई पेड़ उखड़ गए। डेहरिया और दो किमी दूर बामनी में हुई चार मौतों से दोनों गांवों में मातम छा गया।

एक घटना बामनी बुजुर्ग गांव की है, जहां सावित्रीबाई (40 साल), दीपिका पुत्री मोतीलाल (10 साल) और रेखाबाई हरिओम (40 साल) तीनों खेत में काम करके घर लौट रहे थे। तीनों पर कड़ाके के साथ बिजली गिरी, जिसमें रेखाबाई की वहीं मौत हो गई। सावित्रीबाई और दीपिका को प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर भेजा गया। आसमानी बिजली गिरने की दूसरी घटना डेहरिया गांव की है। यहां रामस्वरूप पिता सीताराम (39 साल), 15 साल की बेटी माया और बागनखेडा गांव से आई भांजी रीना पुत्री रामदीन (18 साल) खेत में सोयाबीन फली बीन थे। उसी समय बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए तीनों खेत में एक पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिरी, जिससे भांजी रीना की मौके पर ही मौत हो गई। रामस्वरुप और उसकी लड़की माया झुलस गए। इन्हें सतवास ले जाया जा रहा था, पर उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।

तीसरी घटना खारी गांव में हुई, जहां हरिओम पिता अमर सिंह (40 साल) बिजली की चपेट में आकर झुलस गया। उसका सतवास अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आगर-मालवा में तीन की मौत

आगर मालवा जिले में भी 3 अलग-अलग हादसों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

जिले के 3 अलग गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिला और 1 बच्चे की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें नलखेड़ा शासकीय स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक इलाज के बाद आगर रेफर किया गया है। पिलवास गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हुई।

मनासा गांव में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। एक महिला घायल है, जबकि लसुलड़िया केलवा गांव में 3 महिलाएं आकाशीय बिजली से झुलसकर घायल हुए।