Uproar By Hindus : फ्री पास न देने पर हिंदूवादियों का हंगामा, तोड़फोड़ और मारपीट!

सीसीटीवी में सब कुछ कैद, पुलिस ने वसूली और ब्लैकमेंलिग का मामला दर्ज किया

493

Uproar By Hindus : फ्री पास न देने पर हिंदूवादियों का हंगामा, तोड़फोड़ और मारपीट!

इंदौर। पुलिस ने बायपास के स्काई लाईन होटल एंड रिसोर्ट के वाइस प्रेसीडेंट राकेश रंजन सहाय की शिकायत पर हिंदूवादी नेता कन्नू मिश्रा, सुमित हार्डिया सहित करीब अज्ञात 40 हिंदूवादियों पर धमकी देने, ब्लैकमेल करने और तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 40 लोगों पर बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ सहित 9 धाराओं में केस दर्ज किया है। तीन अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया, जिनकी तलाश की जा रही है।

WhatsApp Image 2023 03 12 at 9.45.35 PM 1

बताया गया कि बायपास पर स्काय लाइन होटल में इन लोगों ने बाइक से आकर तोड़फोड़ दी। पुलिस ने होटल संचालक की शिकायत पर कथित हिंदूवादी नेताओं पर तोड़फोड़ और ब्लैकमेलिंग व वसूली की धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। पुलिस इस आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है।

WhatsApp Image 2023 03 12 at 9.45.35 PM

वाइस प्रेसीडेंट राकेश रंजन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह कन्नू मिश्रा बोल रहा है। रंगपंचमी वाले दिन उनके होटल में पार्टी है। मैं एक लड़का भेजूंगा जिसे करीब 50 फ्री पास दे देना। तब मैंने कहा कि होटल में कोई भी प्रोग्राम होता है, तो फ्री पास का इंतजाम नहीं होता।

यह सुनने के बाद कन्नू मिश्रा ने धमकी दी कि वह उसे जानते! रंगपंचमी वाले दिन तक पास नहीं पहुंचे, तो ठीक नहीं होगा। इसके बाद रविवार दोपहर 1 बजे कन्नू मिश्रा, सुमित हार्डिया और उसके तीस-चालीस साथी डंडे लेकर रिसोर्ट पहुंचे। यहां शादी के प्रोग्राम की तैयारी चल रही थी। अंदर आकर गेट तोड़ दिया। पूरा फर्नीचर पर पानी में फेंक दिया। होटल के कांच भी फोड़ दिए। यहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस दौरान कई कर्मचारी इधर उधर जान बचाकर भागने लगे।

पुलिस ने घटना की पुष्टि की
आजाद नगर एसीपी आशीष पटेल के मुताबिक घटना स्कायलाइन क्लब एंड रिसोर्ट तेजाजी नगर की है। पुलिस ने राकेश रंजन सहाय की शिकायत पर कन्नू मिश्रा, सुमित हार्डिया समेत करीब 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रविवार को रंगपंचमी पर रिसोर्ट में होली मिलन के पारिवारिक कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। आरोप है कि कन्नू मिश्रा ने कॉल करके कहा कि उसे 50 पास चाहिए। पास न देने पर रविवार को कन्नू अपने साथियों के साथ आया और हंगामा करना शुरू कर दिया। उसने आरोप लगाया कि यहां वर्ग विशेष के लोगों को एंट्री दी गई है। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही जमकर तोड़फोड़ कर डाली गई । रिसोर्ट की कुर्सियां,टेबल और गमले तोड़ दिए गए।