कैबिनेट बैठक के बाद CM शिवराज ने बुलाई मंत्रियों और आला अफसरों की बड़ी बैठक

964

कैबिनेट बैठक के बाद CM शिवराज ने बुलाई मंत्रियों और आला अफसरों की बड़ी बैठक

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्रियों और प्रदेश के आला अफसरों की एक बड़ी बैठक बुलाई है।

माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और कार्यक्रमों को समय पर पूरा करने के साथ ही हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ देने के संबंध में चर्चा करेंगे।

वे राज्य सरकार की सभी योजनाओं और कार्यक्रमों की जमीनी पड़ताल करेंगे जिनका विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा महत्व है।

बैठक में मंत्रियों और मुख्य सचिव के अलावा सभी अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 34 से अधिक विभागों में चल रही फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की पड़ताल करेंगे।

बताया गया है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में भी चर्चा करेंगे और प्रभारी और स्थानीय मंत्रियों को बहनों से लगातार संवाद करने के निर्देश भी देंगे। जल जीवन मिशन के संबंध में भी मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अफसरों से चर्चा करेंगे। गर्मी के मौसम को देखते हुए जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नल से पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसे देखते हुए सरकार इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा घरों में पानी पहुंचाना चाहती है वह भी विधानसभा चुनाव से पहले। इसे लेकर भी आज इस बैठक में चर्चा की जाएगी। इसके अलावा अवैध कालोनियों को वैध करने, सरकारी जमीन पर काबीजों को पट्टा देने, ग्रामीण क्षेत्रों में भू स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन, पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन, सीएम राइज स्कूलों का निर्माण सहित अन्य योजनाओं पर भी मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे।

निर्माण कार्य से जुड़ी परियोजनाओं को भी समय पर पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री बैठक में अधिकारियों को नसीहत दे सकते हैं। इसके अलावा मंत्रियों और विभागों के एसीएस और पीएस के बीच बेहतर समन्वय पर भी जोर दिया जाएगा। अब जबकि चुनाव में महज कुछ माह ही शेष है, मंत्री और विभागीय अधिकारियों के बीच संवाद हीनता से विभाग के कामकाज पर असर पड़ता है। मुख्यमंत्री इसी संदर्भ में मंत्रियों और अधिकारियों को आवश्यक नसीहत भी दे सकते हैं।