Ram Charan Dance : जम्मू में G-20 समिट में ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ पर थिरके राम चरण, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

राम चरण साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं

685

Ram Charan Dance : जम्मू में G-20 समिट में ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ पर थिरके राम चरण, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

Ram Charan Dance :ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के जरिए फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाले एक्टर राम चऱण हाल ही में जम्मू कश्मीर में होने वाले G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे है.

राम चरण वहां पर फिल्म पर्यटन पर होने वाली चर्चा में शामिल होंगे. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें वो ‘आरआरआर’ के ऑस्कर पाने वाले गाने ‘नाटू नाटू’ पर थिरकते हुए नजर आए है.

जम्मू में राम ने किया नाटू नाटू पर डांस

साउथ इंडस्ट्री में अपनी दमगार पहचान रखने वाले एक्टर राम चरण आज जम्मू कश्मीर में होने वाली G-20 समिट का हिस्सा बने है. इस दौरान एक्टर ने स्टेज पर अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ पर भी डांस किया. इसका एक वीडियो ANI ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें राम ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. उन्होंने व्हाइट कुर्ते पायजाम के साथ व्हाइट जैकेट की है. वीडियो में वो ‘नाटू नाटू’ का हूक स्टेप करते हुए नजर आ रहे है

 

 

वहीं कश्मीर के बारे में बात करते हुए राम चरण ने कहा कि – ‘कश्मीर वो जगह है जहां मैं 1986 से आ रहा हूं.. मेरे पिता ने यहां गुलमर्ग और सोनमर्ग में बहुत शूटिंग की. फिर मैंने भी 2016 में यहां पर शूटिंग की थी. इस जगह में कुछ जादू है, जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है. बता दें कि श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर RRR स्टारर रामचरण का भव्य स्वागत किया गया था. जिसकी कई तस्वीरें वायरल भी हुई थी. राम चरण साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं. जिनमें एक्टिंग के गुण अपने पिता से आए है.

G20 Summit Srinagar Actor Ram Charan Dances To The Tunes Of Naatu Naatu Song From RRR Movie | Ram Charan Dance Video: जम्मू में G-20 समिट में 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू'