Big Action By Government: शिक्षकों के पोस्टिंग घोटाले में 3 ज्वाइंट डायरेक्टर सहित 10 अफसर सस्पेंड
Raipur: शिक्षकों के प्रमोशन के बाद पोस्टिंग घोटाला करने वाले 3 संयुक्त संचालक सहित 10 लोगों के ऊपर बड़ी करवाई हुई हैं। विभाग ने सभी को सस्पेंड कर दिया हैं। छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में रायपुर, दुर्ग और सरगुजा में काउंसिलिंग के बाद शासन ने शिक्षकों की पदस्थापना का जो आदेश जारी किया था, उसे स्थानीय स्तर पर ही बदलकर नई पोस्टिंग कर दी गई। इसका खुलासा होने के बाद शासन ने मंगलवार को रायपुर, दुर्ग व सरगुजा के संयुक्त शिक्षा संचालकों (जेडी) और दो ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) समेत 10 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है।
जांच में खुलासा हुआ कि शासन के आदेश को बदलकर दुर्ग में 438, सरगुजा में 385 व रायपुर में 543 शिक्षकों की नई पोस्टिंग कर दी गई। इसमें लेन-देन की भी चर्चा है।इनमें हेमंत उपाध्याय प्रभारी संयुक्त संचालक सरगुजा, जी एस मरकाम प्रभारी संयुक्त संचालक दुर्ग और के कुमार तत्कालीन संयुक्त संचालक (अध्यक्ष) शामिल हैं। इसके अलावा सीएस ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी बलोदा बाजार भाटापारा, आर के वर्मा प्राचार्य डाइट रायपुर, डी एस ध्रुव सहायक संचालक शिक्षा संभागीय कार्यालय रायपुर, शैल सिन्हा सहायक संचालक शिक्षा संभागीय कार्यालय रायपुर, उषा किरण खलखो सहायक संचालक शिक्षा संभागीय कार्यालय रायपुर, संजय पुरी गोस्वामी खंड शिक्षा अधिकारी धरसीवा रायपुर और एसके गेंदले विकास खंड शिक्षा अधिकारी सिमगा, बलौदा बाजार भाटापारा को निलंबित कर दिया हैं।
विभागीय समिति ने शिकायतों को जांच में सच पाया था, इस आधार पर कार्रवाई की गई है। शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने मंत्रालय से मंगलवार को अफसरों को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है।
इन अफसरों को किया गया निलंबित
हेमंत उपाध्याय – प्रभारी जेडी सरगुजा
जीएस मरकाम – प्रभारी जेडी दुर्ग
के कुमार – तत्कालीन जेडी रायपुर
सीएस ध्रुव – डीईओ बलौदा-भाटापारा
आरके वर्मा – प्राचार्य डाइट रायपुर
डीएस ध्रुव – सहायक संचालक, रायपुर
शैल सिन्हा – सहायक संचालक, रायपुर
उषा किरण खलखो – सहायक संचालक
संजय पुरी गोस्वामी – बीईओ धरसीवां
एसके गेंदले – बीईओ सिमगा