गुरु अपने शिष्यों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं : आचार्य योगेश्वर शास्त्री

श्रीमद्भागवत गीता कथा में श्रीकृष्ण-रुक्मणी के विवाह को नाचते गाते हुए मनाया

1350

गुरु अपने शिष्यों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं : आचार्य योगेश्वर शास्त्री

Ratlam : गुरु को हमारे समाज की महत्वपूर्ण संस्था माना जाता हैं।वे शिष्य के जीवन में प्रभावी प्रेरणा स्रोत हैं और उन्हें ज्ञान और संस्कार देते हैं।गुरु अपने शिष्यों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं,उन्हें नई सोच और दृष्टिकोण प्रदान करते हैं।गुरु के दिए संस्कार शिष्य को आगे बढ़ने में मददगार साबित होते हैं।यह बात भगवताचार्य पंडित योगेश्वर शास्त्री ‘संस्थापक साकेत धाम’ ने श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास बोर्ड के तत्वावधान में आयोजितश्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के श्री शैषनारायण मंदिर भरावा की कुई पर आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में कहीं।श्री शैषनारायण मंदिर पर आयोजित भागवत कथा में रुकमणी-श्रीकृष्ण विवाह, श्रीकृष्ण बलराम लीला, कंस वध आदि का वर्णन किया गया।संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण-रुकमणी का विवाह प्रतीकात्मक रूप से किया गया।जिसमें बालिकाओं ने श्रीकृष्ण-रुकमणी बनकर आकर्षक प्रस्तुति दी।इस अवसर पर समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया,महिलाओं ने भजनों और नगाड़ों की थाप पर नृत्य कर विवाह की खुशियां मनाई।

WhatsApp Image 2023 08 09 at 2.35.48 PM 1 WhatsApp Image 2023 08 09 at 2.35.48 PM

कार्यक्रम के समापन पर आचार्य योगेश्वर शास्त्री का न्यास के नवनीत जलोतिया,राजकुमार बेवाल,रमेश सोनी, जगदीश भामा ने शाल ओढ़ाकर श्रीफल से सम्मान किया।साथ ही कथा के जजमान श्रीमती कृष्णा देवी वर्मा का भी न्यास का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।भागवत कथा में समाज की मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इस धार्मिक आयोजन में चार चांद लगा दिए।

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष नवनीत सोनी, राजकुमार बेवाल अध्यक्ष श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास,सचिव न्यास रमेश सोनी,उपाध्यक्ष शैलेश जलोतिया,गजाधर जांगलवा,कोषाध्यक्ष संजय सोलीवाल,सहसचिव राजेश भामा,मुकेश अग्रोया जिलाध्यक्ष महाराजा अजमीढ़ जी युवा संस्था,पूर्व अध्यक्ष श्याम लाल कड़ेल,भगवती लाल जलोतिया,न्यास पूर्व अध्यक्ष जगदीश भामा,संजय अग्रोया,वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश देवाल,अरविन्द सोनी, समाजसेवी भूपेन्द्र मंडावरा,राजेन्द्र अग्रोया, श्याम सुन्दर सदेवड़ा, शैलेन्द्र मंडावरा,मोतीलाल मिंडीया,राजकुमार सदेवड़ा,संतोष सदेवड़ा,

 

WhatsApp Image 2023 08 09 at 2.35.49 PM

मुकेश जलोतिया, मोतीलाल मींडिया,मुकेश अग्रोया,तेजकरण सोलीवाल,भुपेन्द्र मंडावरा, श्यामसुंदर सदेवड़ा,राजेन्द्र अग्रोया कपूर जलोतिया, रामेश्वर मींडिया,कैलाश मींडिया,ओमप्रकाश कड़ेल,अशोक कड़ेल संजय खजवानिया,केदार जांगलवा तथा समाज की मात्रशक्ति श्रीमती तारा देवी कड़ेल,रेखा जलोतिया,गौरी कड़ेल, डिम्पल सनगट,वर्षा अडानिया,किरण कड़ेल, निर्मला बराडिया,आशा सनगट,अनीता अग्रोया, राजकुमारी सोलीवाल, दीपा मंडावरा,संगीता जलोतिया,तुलसा ढल्लीवाल,उमा सोलीवाल, भावना सनगट,ललिता कड़ेल,पुष्पा खजवानिया, सावित्री देवी मोदरिया, अनीता जलोतिया,संतोष कुलथिया,बिना सोलीवाल, रानी कड़ेल,चेतना बेवाल, शारदा देवी भामा,चंदा बराडिया,डिम्पल जलोतिया,रेखा धुप्पड़, चंदा देवी मींडिया,ज्योति कड़ेल दुर्गा खेजड़वाल, सीमा ड़सानिया,सुधा खेजड़वाल,कृष्णा खजवानीया,जयबाला डसानिया आदि न्यास के पदाधिकारियों एवं सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन युवा साथी उपस्थित थे।

देखिए वीडियो