ग्रामीण प्रत्याशी मथुरा लाल डामर को मिल रहा जनता का समर्थन, हर मांग को पूरा करने का किया वादा!

ग्राम मऊ में जिलाध्यक्ष लुनेरा ने किया ग्रामीण कार्यालय का शुभारंभ!

711

ग्रामीण प्रत्याशी मथुरा लाल डामर को मिल रहा जनता का समर्थन, हर मांग को पूरा करने का किया वादा!

Ratlam : रतलाम ग्रामीण विधानसभा सभा के भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी मथुरा लाल डामर प्रतिदिन जनता के बीच जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं मतदाताओं द्वारा उनका बड़े जोर शोर से स्वागत किया जा रहा है।

सोमवार को मथुरा लाल डामर, जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा आदि पदाधिकारियों ने मऊ में रतलाम ग्रामीण कार्यालय का फीता काटकर शुभारम्भ किया।

डामर ने सोमवार को शबरी मंडल में जनसंपर्क किया। अम्बोदिया से जनसम्पर्क शुरू कर वे रेन होते हुए प्रकाश नगर पहुंचे, जहां हनुमान जी मंदिर पर मथुरा लाल डामर को केले से तोला गया। यहां उन्होंने महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्या सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि वे हर समस्या का समाधान करेंगे। जनसंपर्क उमरथाना, रावदिया, खेड़ा, बावड़ीखेड़ा, पिपलोदी, टांडापाडा होते हुए छत्री पहुंचा। सभी गाँवों में जनसंपर्क के दौरान मथुरा लाल डामर का बड़ी संख्या में स्वागत किया गया। हर गली मोहल्ले में डामर का भव्य स्वागत किया गया। छत्री में मथुरा लाल डामर का बड़ी धूमधाम के साथ स्वागत किया गया। जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। साफा बांधकर भी सम्मानित किया गया।

छत्री से होते हुए रुंडाखेड़ी, भुवानीपाड़ा, इमलीपाड़ा होते हुए बिरमावल में जनसंपर्क यात्रा पहुंची। बिरमावल गांव में जन सम्पर्क यात्रा का हर गली मोहल्ले में मतदाताओं द्वारा बड़ी धूमधाम के पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। बिरमावल में भी भाजपा चुनाव उप कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

सोमवार को जनसंपर्क यात्रा में जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल, जिला मंत्री पदमा जायसवाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन, धराड़ मण्डल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, भारती पाटीदार, युवा मोर्चा शबरी मण्डल अध्यक्ष गौरव टांक, सरपंच जितेन्द्र पंवार आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। मंगलवार को डामर नामली मण्डल में जनसंपर्क करेंगे।

WhatsApp Image 2023 10 31 at 3.29.06 PM

वे बड़ौदा, मेवासा, कांडारवासा, सीखेड़ी होते हुए नामली पहुंचेंगे। नामली में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया जायेगा। इसके बाद घटवास, गुणावद, रुगनाथगढ़, तरखेड़ी, ग्वालखेड़ी, बरबोदना व सेमलिया गांव मे जनसंपर्क किया जायेगा।