राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव विपिन बिहारी लाल माथुर के बेटे-बहू और पोते को जहरखुरानी कर लूटपाट की वारदात
जयपुर, खोह नागोरियान थाना इलाके में गुरुवार को राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव विपिन बिहारी लाल माथुर के बेटे-बहू और पोते को जहरखुरानी कर लूटपाट की वारदात करने का मामला सामने आया है।
पुलिस जानकारी में सामने आया है कि गुरुवार सुबह ग्यारह बजे जब घर का काम करने के लिए नौकरानी घर पर पहुंची तो तीनों बेसुध बिस्तर पर पड़े मिले। जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को बेसुध हालत में एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंची। जहां तीनों ही हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि घर में काम करने वाले नौकर पर शक जाहिर किया है, जो फरार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
खोह नागोरियान थाना इलाके में रहने वाले पूर्व मुख्य सचिव विपिन बिहारी लाल माथुर के बेटे संजीव माथुर, बहू कंचन माथुर और पौता गौरव माथुर गुरुवार सुबह घर पर अचेत अवस्था में मिले। अब की जांच में सामने आया है कि संजीव माथुर का नौकर पूरण मूलरूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। उसने रात को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर तीनों को खिला दिया और इसके बाद नौकर ने मकान से जेवरात- नगदी लूटी और फरार हो गया।
Inhuman Cruelty to Wife : दहेज़ के लिए पत्नी के साथ अमानवीयता, क्रूरता की हद लांघी!
सुबह नौकरानी हर दिन की तरह घर पर काम करने पहुंची। इस दौरान घर का मुख्य गेट खुला हुआ मिला। इसके बाद घर में गई तो एक बेडरूम में संजीव माथुर और कंचन माथुर अचेत पड़े थे, जबकि उनका बेटा गौरव दूसरे कमरे में बेहोश पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हे तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से एसएमएस अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया गया और अब तीनों की हालत खतरे बाहर है। साथ ही नौकर पूरण की तलाश में पुलिस टीमें रवाना कर दी गई है।इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट एसएमएस इंचार्ज डॉक्टर अनुसार पुलिस तीन लोगों को बेसुध हालत में हॉस्पिटल लेकर आई थी। उनको मेडिकली बैलेंस किया गया। इसके बाद तीनों को आईसीयू में भेज दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि इनके साथ जहरखुरानी की घटना हुई है। फिलहाल, तीनों की हालत ठीक है और जांच की जा रही हैं।
गौरतलब है कि विपिन बिहारी लाल माथुर मार्च 1986 से लेकर जनवरी 1992 तक राजस्थान के मुख्य सचिव रहे थे और 2018 में 84 की उम्र में निधन हो गया था।
2000 Batch IPS Appointed JD CBI: IPS अधिकारी CBI में 5 साल के लिए बने ज्वाइंट डायरेक्टर
कानून और न्याय: उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि और सार्वजनिक सूचना