श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास का अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न!
Ratlam : दीपावली पर्व पर मंदिरों में गोवर्धन पूजा हुई व अन्नकूट महोत्सव के दौर प्रारंभ हुए।इसी क्रम में श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास के तत्वावधान में शहर के अतिप्राचीन तथा डेढ़ सदी से भी प्राचीन समाज के मां महिषासुर मर्दिनी माताजी मंदिर पर दोपहर 1 बजे छप्पन भोग लगाकर आरती हुई,तत्पश्चात प्रसाद वितरित की गई।
इसी तारतम्य में शाम को 7 बजे शहर के भरावा की कुई स्थित श्री शैषनारायण मंदिर पर भी भगवान शैषनारायण,सत्यनारायण,राम दरबार तथा भगवान शिव को भोग लगाकर आरती हुई तत्पश्चात प्रसाद वितरित की गई।
इस धार्मिक आयोजन में समाज के बड़ी संख्या में समाजजन, मातृशक्ति, युवा साथियों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष भगवती लाल जलोतिया, श्यामलाल कड़ेल, मोहनलाल मींडिया, नवनीत जलोतिया, जगदीश भामा, संजय अग्रोया, राजकुमार बेवाल, गजाधर जांगलवा, भुपेन्द्र मंडावरा, राजेन्द्र अग्रोया, धनश्याम कड़ेल, श्याम सोनी, राजेश भामा, शैलेष जलोतिया, संतोष कड़ेल, मोतीलाल मींडिया, रामेश्वर मींडिया, जयप्रकाश डसानीया, संदीप कड़ेल, दिलीप वर्मा, गोपाल भुवण, संजय सोलीवाल, जितेन्द्र सोलीवाल, तेजकरण सोलीवाल, राजेन्द्र मीना वाला, रमेश मोसाण, जगदीश सोलीवाल, निरंजन सदेवड़ा, हेमन्त मोसाण सहित बड़ी संख्या में समाजजन, मातृशक्ति, युवा साथी मौजूद रहें, संदर्भ में जानकारी श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास (रजिस्टर्ड मध्यप्रदेश शासन) सचिव रमेश सोनी ने दी।
देखिए वीडियो