Ramayan: अमिताभ बच्चन निभाएंगे राजा दशरथ का किरदार? ये किरदार भी हुए फाइनल
नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ पिछले काफी समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म से कई सितारों के जुड़ने की जानकारी सामने आती रही है.
नितेश तिवारी विशाल स्तर पर रामायण फिल्म बनाने वाले हैं। यह बात काफी समय से चर्चा में है। फिल्म की कास्टिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरों पर है।
प्रभु श्री राम के रोल के लिए रणबीर कपूर को पहले ही फाइनल किया जा चुका है, जबकि माता सीता के रोल के लिए साउथ की हीरोइन साई पल्लवी को चुना गया है। रावण के रोल के लिए साउथ के सुपरस्टार हीरो और केजीएफ फेम एक्टर यश को चुना गया है। यह खबर काफी समय से मीडिया में हैं।
इसके अलावा हनुमान जी के किरदार के लिए सनी देओल इस फिल्म में हनुमान जी की भूमिका निभाएंगे। यह बात भी लगभग फाइनल हो चुकी है। अब इस फिल्म के साथ एक बड़ा नाम जुड़ने की खबर आई है।
एंटरटेनमेंट चैनल जूम की रिपोर्ट के अनुसार महानायक अमिताभ बच्चन भी रामायण फिल्म से जुड़ चुके हैं। वह नितेश तिवारी द्वारा बनाई जाने वाली रामायण फिल्म में राजा दशरथ का रोल करने वाले हैं।
अभी तक आधिकारिक रूप से यह घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह खबर काफी चर्चा में है कि महानायक अमिताभ बच्चन नितेश तिवारी की रामायण में प्रभु श्री राम के पिता राजा दशरथ का रोल करेंगे। इससे फिल्म में एक से एक बड़े सितारे जुड़े रहे हैं, जिससे फिल्म की वैल्यू और अधिक बढ़ती जा रही है और दर्शकों में भी फिल्म के प्रति क्रेज बढ़ता जा रहा है।
रणबीर कपूर, यश, सनी देओल जैसे बड़े सितारों के बाद अमिताभ बच्चन का भी इस फिल्म को से जुड़ना दर्शकों के लिए काफी रोमांचक साबित होने वाला है। ये भी कहा जा रहा है कि रकुल प्रीत सिंह इस फिल्म में शूर्पनखा का रोल करेंगी और लारा दत्ता कैकेयी के रोल में होंगी। फिल्म की स्टार कास्ट या पूरी तरह फाइनल हो जाएगी तो इस बात पर मोहर लगेगी कि कौन क्या रोल करेगा।
Mithun Chakraborty को अस्पताल से मिली छुट्टी,फैंस के लिए गुडन्यूज!
अमिताभ बच्चन इस फिल्म में राजा दशरथ का रोल करने वाले हैं अथवा नहीं अथवा वह इस फिल्म में क्या रोल करने वाले हैं। क्या वह इस फिल्म रामायण फिल्म से जुड़ रहे हैं? ये भी थोड़े दिनों में पता चल जाएगा।