Gold-Silver Rate:सोने का रेट 65500 के ऊपर बरकरार, चांदी 74200 के पार!

631

Gold-Silver Rate:सोने का रेट 65500 के ऊपर बरकरार, चांदी 74200 के पार!

सोने और चांदी की कीमतों कई दिनों से तेजी का ट्रेंड दिख रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को सोना में 25 रुपए की बढ़तरी हुई थी, जबकि चांदी में 85 रुपए की बढ़ोतरी हुई।

शुक्रवार सुबह सोना 65,534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं चांदी की कीमत 74125 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। शुक्रवार शाम को सोने का रेट 65559 रु और चांदी का रेट 74210 रु पर पहुंच गया था। वहीं आज सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार हाजिर सोना 5.42 डॉलर या 0.25 प्रति औंस की गिरावट के साथ 2150.53 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं चांदी 0.13 डॉलर या 0.52 फीसदी की कमजोरी के साथ 25.06 डॉलर प्रति औंस पर है। आगे जानिए अपने शहर के सोने और चांदी का ताजा भाव

download 1 2

Gold-Silver Rate Today 18th March 2024:-
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव हुए। भाव इस प्रकार है:- नीचे जानिए पिछले कारोबारी दिन के गोल्ड भाव और आज के भाव (Gold, Silver Rate Yesterday And Today in Hindi)

सोना-चांदी की शुद्धता सोना-चांदी सुबह का रेट प्रति 10 ग्राम सोना-चांदी दोपहर का रेट प्रति 10 ग्राम सोना-चांदी शाम का रेट प्रति 10 ग्राम
सोना 999 65559
सोना 995 65297
सोना 916 60052
सोना 750 49169
सोना 585 38352
चांदी 999 74210 रुपए किलो रुपए किलो रुपए किलो

22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Gold Price kya Hai Aaj Ka) | City wise Gold Price List

शहर का नाम (City Name) 22 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में) 24 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में) 18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)
चेन्नई सोना का भाव 61,140 66,700 50,080
मुंबई सोना का भाव 60,580 66,090 49,560
दिल्ली सोना का भाव 60,730 66,240 49,680
कोलकाता सोना का भाव 60,580 66,090 49,582
पटना सोना का भाव 60,630 66,140 49,600
लखनऊ सोना का भाव 60,730 66,240 49,680
अयोध्या सोना का भाव 60,730 66,240 49,680
गुरुग्राम सोना का भाव 60,730 66,240 49,680
गाजियाबाद सोना का भाव 60,730 66,240 49,680
नोएडा सोना का भाव 60,730 66,240 49,680
अहमदाबाद सोना का भाव 60,630 66,140 49,600
जयपुर सोना का भाव 60,730 66,240 49,680
चंडीगढ़ सोना का भाव 60,730 66,240 49,680
भूवनेश्वर सोना का भाव 60,580 66,090 49,582

सोना (Gold) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच ताजा सौदों की लिवाली से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 3 रुपये की मामूली तेजी के साथ 65,545 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 3 रुपए की तेजी के साथ 65,545 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 20 रुपए की तेजी के साथ 75,670 रुपए प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 20 रुपए यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,670 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।

{इंटरनेट से साभार ]