Vikram Ahke Returned to Congress : छिंदवाड़ा में महापौर ने BJP को दिया बड़ा झटका, 17 दिन बाद कांग्रेस में लौट आए!

1011
Vikram Ahke Returned to Congress

Vikram Ahke Returned to Congress : छिंदवाड़ा में महापौर ने BJP को दिया बड़ा झटका, 17 दिन बाद कांग्रेस में लौट आए!

विक्रम अहके ने VDO जारी कर अफसोस जताया, नकुल नाथ को वोट देने की अपील की!

Chindwada : वोटिंग के दिन ही छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हो गया। 2 अप्रैल को भाजपा में शामिल होने वाले छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके पलटकर कांग्रेस में वापस गए। 17 दिन बाद ही छिंदवाड़ा के महापोर  का मन बदल गया है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि नकुल नाथ को सपोर्ट करें।

WhatsApp Image 2024 04 19 at 12.58.29

विक्रम अहके ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि जीवन में राजनीति करने के मौके बहुत आएंगे। भविष्य में मेरे साथ क्या होगा, मुझे नहीं पता। आज अगर हम कमल नाथ और नकुल नाथ के साथ खड़े नहीं हुए, तो क्योंकि उन्होंने मुझे भी यहां तक पहुंचाया है। उन लोगों ने छिंदवाड़ा का काम किया है। आने वाले समय जो मेरे साथ होगा, वो मुझे पता नहीं है। आप सभी से मैं अपील करना चाहता हूं कि नकुल नाथ को भारी मतों से विजयी बनाएं।

 घुटन महसूस हुई

विक्रम अहके ने कहा कि मैं बिना किसी के दबाव के यह वीडियो बना रहा हूं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व मैंने किसी राजनीतिक दल को ज्वाइन किया था। जिस दिन से मैंने ज्वाइन किया, मुझे घुटन महसूस हो रही थी। मेरे मन में यह ख्याल आ रहा था कि तुम उस इंसान के साथ गलत कर रहे हो, जिसने छिंदवाड़ा का विकास किया है।

Ravi Kishan’s Daughter Controversy: लड़की ने की DNA टेस्ट करवाने की मांग, बोली, ‘तभी खत्म होगा विवाद’!