A clip of Bhandare on social Media:भंडारे में परोसी जारही थी सब्जी , सब्जी की बाल्टी में क्या देखा , सबका कलेजा कांप गया!

1775

A Clip of Bhandare on Social Media:भंडारे में परोसी जारही थी सब्जी , सब्जी की बाल्टी में क्या देखा , सबका कलेजा कांप गया!

धार्मिक आस्था को प्रगट करने का एक तरिका भंडारा करना भी है. भारत में कोई भी अवसर हो, लोग भंडारा खिला देते हैं. धार्मिक आस्था ही है कि चाहे कैसा भी भंडारा हो, खाना स्वादिष्ट ही लगता है. भंडारा सेवा में बड़ी संख्या में लोग आते हैं।.आमतौर पर भंडारे में पूरी-सब्जी के साथ कुछ मीठा परोसा जाता है. लोग बड़ी श्रद्धा से भंडारा खाते हैं और भगवान का आशीर्वाद लेते हैं. कई स्टूडेंट्स के लिए ये भंडारा घर से दूर स्वादिष्ट खाने का जरिया बन जाता है. लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आपका कलेजा कांप जाएगा.

अगर आपको पता चले कि आपको परोसे गए खाने में जिंदा सांप है. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक गोदाम में पकी हुई सब्जियों के अंदर एक सांप रेंगता नजर आ रहा है.
हैरानी की बात यह है कि लोगों ने सांप को तब देखा जब उसे परोसने के लिए ले जाया जा रहा था। इस घटना से लोगों में डर का माहौल है.
सब्जी में था जिंदा सांप
वीडियो में सब्जियों से भरी बाल्टी दिखाई दे रही है, जिसमें एक शख्स सांप को चम्मच से उठाने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सांप जिंदा नहीं है. लेकिन तभी सांप हरकत करने लगता है और लोगों को एहसास होता है कि सांप जिंदा है. एक शख्स चम्मच की मदद से उसे बाल्टी से बाहर निकालता है, जिसके बाद सांप अपना मुंह खोलने लगता है. वीडियो में एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह सांप भारत के तीसरे सबसे जहरीले सांपों में से एक है. हालांकि, यह वीडियो कब और कहां का है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

Sarcopenia: For Better Quality Of Life -70 साल की उम्र के बाद भी करते रहे पैरों की एक्सरसाइज