Muslims Changed Religion : खजराना मंदिर में 8 मुस्लिमों ने धर्म बदला, हैदर हरि बना और परवीन-बी बनी पल्लवी!

पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार से सनातन धर्म में शामिल किया गया!

755

Muslims Changed Religion : खजराना मंदिर में 8 मुस्लिमों ने धर्म बदला, हैदर हरि बना और परवीन-बी बनी पल्लवी!

Indore : खजराना गणेश मंदिर में शनिवार दोपहर मुस्लिम समुदाय के आठ लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया। उन्हें विधि विधान से सनातन धर्म में शामिल किया गया। धर्म बदलने वाले लोगों में एक व्यक्ति खजराना इलाके का है और बाकी 7 मंदसौर जिले के हैं। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। हिन्दू धर्म के बारे में पूरी जानकारी जुटाने और अध्य्यन करने के बाद ही इन्होंने हिन्दू धर्म अपनाया।

इस संबंध में विश्व हिन्दू परिषद के नेता संतोष शर्मा ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ इन लोगों का धर्म परिवर्तन किया गया। खजराना मंदिर आने के पूर्व इन सभी को पाटीदार समाज की धर्मशाला में पंडितों ने गोमूत्र, मिट्टी और 10 प्रकार के स्नान से पवित्र कराया। इसके बाद भगवा वस्त्र धारण करवाकर खजराना मंदिर लाए।

IMG 20240428 WA0058

सभी के नाम भी बदले गए

धर्म बदलने वालों में परवीन बी को पल्लवी, इरफान को ईश्वर, गफ्फार को गोविंद, मोहम्मद यूनुस को मोहनलाल, रुकैया बी को रुक्मिणी, हैदर को हरी और तमन्ना का नामकरण तन्नू रखा गया। खजराना के हैदर से हरि बने शख्स ने बताया सनातन धर्म से बहुत प्रभावित हूं। हिन्दू धर्म सभी धर्मों का आदर करता है इसी बात से प्रभावित होकर मैंने यह धर्म अपनाया है।

धर्म बदलने के बाद धमकियां

हैदर से बने हरि ने बताया कि धर्म बदलने के बाद मेरे पास लगातार फोन आ रहे हैं। मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कुछ लोग मुझे अपशब्द भी कह रहे हैं। मुझे पता है मेरा निर्णय बिल्कुल सही है। मैंने पूरी तरह सोच समझकर ही यह फैसला लिया है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।