Update on Raghav Chadha: UK में हुई सर्जरी,जा सकती थी आंखों की रोशनी- Aap नेता सौरभ भारद्वाज

798

 Update on Raghav Chadha: UK में हुई सर्जरी,जा सकती थी आंखों की रोशनी- Aap नेता सौरभ भारद्वाज

जानिए कब लौटेंगे राघव चड्डा

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा इन दिनों नजर नहीं आ रहे हैं. वह लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी प्रचार नहीं कर रहे हैं न ही वह दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को लेकर कोई प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में तमाम पार्टियां उनकी अनुपस्थिति को लेकर सवाल कर रही हैं. अब दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि राज्यसभा सांसद की ब्रिटेन में एक बड़ी आंख की सर्जरी हुई है. भारद्वाज ने कहा कि चड्ढा की हालत गंभीर है और उनकी आंखों की रोशनी जाने की आशंका है.

आप नेता ने कहा, ‘उनकी आंखों में एक जटिलता थी और मुझे बताया गया कि यह काफी गंभीर थी कि उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी. ब्रिटेन में उनकी आंखों की बड़ी सर्जरी हुई है. जैसे ही वह बेहतर हो जाएंगे, वह भारत वापस आएंगे और चुनाव प्रचार में हमारे साथ शामिल होंगे.’

क्यों कराई आंख की सर्जरी?

चड्ढा रेटिना डिटेचमेंट को रोकने के लिए विट्रोक्टोमी सर्जरी कराएंगे. रेटिना डिटेचमेंट आंखों में होने वाली एक गंभीर बीमारी है. इसमें रेटिना में छोटे छेद होने लगते हैं और इससे आंखों की रोशनी को बड़ा खतरा पैदा हो जाता है. इसे रोकने के लिए तत्काल सर्जरी की जरूरत होती है.

आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राघव चड्ढा को ब्रिटेन में एक सीनियर डॉक्टर की देखरेख में यह सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी आंख की हालत स्थिर है और आंख की रोशनी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

राघव चड्ढा अपनी पत्नी और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ गए थे। पत्नी परिणीति तो वापस आ गई थीं, लेकिन राघव इलाज के लिए वहीँ रुक गए थे .

आंखों में होने वाली एक गंभीर बीमारी रेटिना डिटेचमेंट है. यह एक ऐसा कंडीशन है, जिसमें आंखों का पर्दा फट जाता है. इसमें रेटिना आंखों की पिछली परत से अलग हो जाती है. इस कारण रेटिना तक खून का संचार कम होने लगता है. रेटिना यदि ज्यादा समय तक अलग रहे तो आंखों की रोशनी तक जा सकती है. .

Raghav Chadha : अदालत से लगा राघव चड्ढा को झटका, करना पड़ेगा सरकारी बंगले को खाली