Vidisha MP: मिनी पचमढ़ी में डूबने से भोपाल के 3 युवकों की मौत, 2 की Deadbody मिली

1021
Vidisha MP

Vidisha Madhya Pradesh: भोपाल से घूमने आए तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। ख़ामखेड़ा पुलिस चौकी देहात थाना विदिशा जिले के हलाली डैम के पास पचमढ़ी मंदिर के पास के कुंड में लगभग 100 फीट ऊपर से गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है। घटना सुबह की बताई जा रही है। मृतक भोपाल के निवासी बताए जा रहे हैं।

Vidisha MP की एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि डूबने वालों में दो की Deadbody मिल गई है । एक की तलाश के लिए रेस्क्यू जारी है।

Also Read: Khargone MP: प्रशासन का दावा- कर्ज के बोझ या फसल खराब होने से किसान ने नहीं की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि अमित पटेल, अभय शर्मा, मोहित शर्मा दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे जहां पैर फिसलने के कारण यह हादसा हुआ है।