हिंदू, हिंदू है राहुल गांधी, हिंसक होता तो भारत में सिर्फ हिंदू ही दिखता…

531

हिंदू, हिंदू है राहुल गांधी, हिंसक होता तो भारत में सिर्फ हिंदू ही दिखता…

भारत की संस्कृति इतनी समृद्ध है कि जो भी दर पर आया, वह यहीं का होकर रह गया। ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ का भाव यही दर्शाता है। ऐसे में संसद में दिया कया राहुल गांधी का बयान हलचल पैदा कर रहा है। यह सत्य बात है कि अगर हिंदू हिंसक होता, तब भारत में कोई और वर्ग-संप्रदाय नजर नहीं आता। हिंदू तो हिंदू ही है, न तो यह भाजपा है और न यह कांग्रेस है, न तो यह बसपा-सपा है और न ही आरएसएस है। किसी संगठन या राजनैतिक विचारधारा से जुड़ने पर हिंदू बंट नहीं जाता है। बात जब हिंदू की होगी तो हिंदू समग्र तौर पर एक साथ खड़ा नजर आएगा।

राहुल गांधी ने सदन में अपने भाषण के दौरान भगवान शंकर की तस्वीर दिखाते हुए कहा, “मोदी जी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। इसका कारण है हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है।” राहुल ने कहा, “हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं।” दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए।”

नरेंद्र मोदी उठे और कहा, “ये विषय बहुत गंभीर है, पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये गंभीर विषय है।” पीएम मोदी की इस टिप्पणी के बाद राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी पूरा हिंदू समाज नहीं है। बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है। आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है।” केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी के ‘हिंदू’ वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, “पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना सही नहीं है। जो हिंसा में शामिल हैं उन्हें जेल भेजा जाएगा। राहुल गांधी खुद हिंदू हैं। यहां तक कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी हिंदू हैं। अगर हिंदू हिंसक हैं, तो क्या राहुल गांधी भी हिंसक हैं?”

धार्मिक गुरू अवधेशानंद ने कहा कि हिंदू धर्म के लोग सभी की खुशी और सम्मान की प्रार्थना करते हैं। हिंदुओं के लिए पूरा विश्व उनका परिवार है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक कहना गलत है।

अवधेशानंद ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘हिंदू सभी में अपने भगवान को देखते हैं। हिंदू अहिंसक और उदार होते हैं। हिंदू कहते हैं कि पूरा विश्व उनका परिवार है। वह हमेशा सभी के कल्याण, खुशी और सम्मान के लिए प्रार्थना करते हैं।’उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार कहते हैं कि हिंदू हिंसक हैं। हिंदू नफरत पैदा करते हैं। उनके इन शब्दों की वह निंदा करते हैं। राहुल गांधी को ये शब्द वापस लेने चाहिए। कांग्रेस नेता के बयान से पूरा समाज आहत है। संत समाज में राहुल गांधी के प्रति गुस्सा है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

अब राहुल माफी मांगें या नहीं मांगें। पर नेता प्रतिपक्ष की बड़ी भूमिका में सदन में खड़े राहुल से ऐसा बयान देने की अपेक्षा भारत की पूरी आबादी को नहीं है। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष के ऐसे बयान शायद ही किसी को रास आएं। अगर किसी को रास आ रहे हैं तो यही समझा जाएगा कि भारत-पाकिस्तान के मैच में भारत के हारने पर जो खुशी मनाते हैं, उन्हें ही राहुल आपके ऐसे बयान रास आ सकते हैं। पर इसे तर्कसंगत, न्यायसंगत और राष्ट्रहित से प्रेरित नहीं माना जा सकता। और इसमें कतई कोई शक नहीं है कि हिंदू हिंदू है राहुल गांधी, हिंसक होता तो भारत में सिर्फ हिंदू ही दिखता…।