Tirupati Laddu Row : तिरुपति प्रसाद मामला: भाजपा नेता शैलेंद्र डागा ने आस्था से खिलवाड़ करने वाले दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की, मांग की!

354

Tirupati Laddu Row : तिरुपति प्रसाद मामला: भाजपा नेता शैलेंद्र डागा ने आस्था से खिलवाड़ करने वाले दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की, मांग की!

Ratlam : आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर की प्रसाद में पशुओं की चर्बी और मछली का तेल पाए जाने के मामले के प्रकाश में आने के बाद सनातन धर्मावलंबियों में आक्रोश हैं। रतलाम के पूर्व महापौर एवं माहेश्वरी समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र डागा ने इसे श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ और मंदिरों को प्रतिष्ठा को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास माना हैं और आंध्र प्रदेश सरकार से ऐसा करने वालों को चिह्नित करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की हैं।

भाजपा नेता एवं पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रसाद में पशुओं की चर्बी और मछली का तेल मिलने की घटना आक्रोशित करने वाली हैं। यह केवल भक्तों के साथ ही नहीं, बल्कि भगवान के साथ भी विश्वासघात हैं। ऐसा लगता हैं जैसे यह किसी साजिश के तहत किया गया है। जो भी इसका दोषी पाया जाए, उसे ऐसी सजा दी जाए कि आगे से कोई ऐसा करने की हिम्मत न जुटा सके।

IMG 20240921 WA0069

उन्होंने कहा कि जो मामला सामने आया हैं यदि यह सत्य है तो यह हिंदू संस्कृति और मान्यता दोनों को चोट पहुंचाने वाला है। मैं न केवल इसकी घोर निंदा करता हूं, बल्कि यह भी चाहता हूं कि जिन लोगों ने भक्तों की आस्था व भावना के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है, उन्हें इसके लिए कड़ी सजा दी जानी चाहिए।