Road Accident: उत्तराखंड के देहरादून में इनोवा कार हादसे में 6 युवाओं की दर्दनाक मौत,हादसे का वीडियो आया सामने!
उत्तराखंड के देहरादून इनोवा कार हादसे में 6 युवाओं की दर्दनाक मौत इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है। वहीं, इस हादसे में घायल एक छात्र अभी भी अस्पताल में भर्ती है और जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहा है।परिजनों ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक बच्चे राइड पर निकले हैं, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं थी. साथ ही बताया है कि शहरी क्षेत्र में 13 जगह बैरियर लगते हैं और वहां पर गाड़ी की स्पीड कम हो जाती है. हर गाड़ी चेक करना संभव नहीं होता है.
यह हादसा बीते 11 नवंबर की रात को हुआ जब ओएनजीसी चौक पर रात करीब डेढ़ बजे ट्रक से टकराते ही इनोवा के परखच्चे उड़ गए और मौके पर छह लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसे का मंजर इतना भयानक था की देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। इनोवा एकदम चकनाचूर हो चुकी थी।
दो के सिर धड़ से कटकर सड़क पर गिर गए थे। तो कुछ के शव कार के अंदर क्षत-विक्षत हालत में पड़े हुए थे। सीट पर खून ही खून नजर आ रहा था। वहीं, छात्रों के बॉडी पार्ट्स सड़क पर दूर तक बिखरे पड़े थे। वहीं, अब इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। बताया जा रहा है की हादसे में एकमात्र जीवित बचे छात्र सिद्धेश अग्रवाल के मोबाइल फोन से पुलिस को यह वीडियो मिला है, जिसमें सभी एक कमरे में नाच-गा रहे हैं और खुशियां मनाते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ सेकंड का यह वीडियो अब चर्चा में बना हुआ है। हालांकि, हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।
मामले में देहरादून के एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हमने शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार की सीसीटीवी फुटेज चेक की है, जिसमें गाड़ी काफी धीरे चल रही है। यानी ओवर स्पीडिंग वाली बात में सच्चाई नहीं है। सिर्फ, हादसे वाली जगह कार की स्पीड तेज हुई। ये जांच का विषय है। एसएसपी ने यह भी कहा कि बीएमडब्लू से रेस लगाने वाली बात भी गलत है, ऐसा उस वक्त के हालातों और सीसीटीवी फुटेज चेक करने से लगता है। बाकी घायल सिद्धेश के होश में आने पर पता चल सकेगा। हादसे के वक्त छात्र सनरूफ पर भी नहीं थे, गाड़ी में बैठे हुए थे। वहीं, पोस्टमार्टम में ड्रिंक एंड ड्राइविंग भी नहीं आया है।
देहरादून सड़क हादसे के बाद बाद पैरेंटिंग और सोशल बिहेवियर पर भी सवाल होना चाहिए। 20 साल के लड़के लड़कियाँ पैरेंट्स के पैसे पर ख़रीदी लक्ज़री कार की लेट नाईट पार्टी कर रहे थे। फिर पीकर निकले।उन सभी 6 लड़के-लड़कियों के माता पिता को कोई आईडिया नहीं था कि उनके बच्चे रात में कहाँ थे
देहरादून सड़क हादसे के बाद बाद पैरेंटिंग और सोशल बिहेवियर पर भी सवाल होना चाहिए। 20 साल के लड़के लड़कियाँ पैरेंट्स के पैसे पर ख़रीदी लक्ज़री कार की लेट नाईट पार्टी कर रहे थे। फिर पीकर निकले।उन सभी 6 लड़के-लड़कियों के माता पिता को कोई आईडिया नहीं था कि उनके बच्चे रात में कहाँ थे pic.twitter.com/euuuW6fsn1
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) November 15, 2024
इस हादसे में जिन लड़कियों की मौत हुई, उनमें गुनीत D/O तेज प्रकाश सिंह (19), नव्या गोयल D/O पल्लव गोयल (23) और कामाक्षी D/O तुषार सिंघल (20) शामिल है। ये तीनों ही लड़कियां देहरादून शहर के अलग-अलग इलाकों की रहने वाली थीं। इसके अलावा जिन लड़कों की मौत हुई, उनकी पहचान कुणाल कुकरेजा S/O जसवीर कुकरेजा (23), अतुल अग्रवाल S/O सुनील अग्रवाल (24) और ऋषभ जैन S/O तरुण जैन (24) के रूप में हुई है। इनमें कुणाल कुकरेजा हिमाचल के चंबा के रहने वाले थे, जबकि बचे हुए लोग देहरादून के ही निवासी थे। वहीं, घायल युवक की पहचान सिद्धेश अग्रवाल S/O विपिन कुमार अग्रवाल (25) के रूप में हुई है, जो देहरादून के आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड का ही रहने वाला है।
साइबर ठगी का शिकार हुए मंत्री, अकाउंटेंट से करवाएं 2 करोड रुपए ट्रांसफर /