Youngster from Ratlam’s Video Goes Viral : जमकर वायरल हो रहा हैं रतलाम के युवा का वीडियो, 2 करोड़ से ज्यादा ने देखा अभी तक!

◆ रतलाम के युवा का विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा हैं वायरल!◆ रतलाम के युवा का विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा हैं वायरल! ◆ 2 करोड़ 20 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं!

4216

Youngster from Ratlam’s Video Goes Viral : जमकर वायरल हो रहा हैं रतलाम के युवा का वीडियो, 2 करोड़ से ज्यादा ने देखा अभी तक!

 

Ratlam : इन दिनों सोशल मीडिया का जमाना चल रहा हैं और सोशल मीडिया पर जो वायरल होता है वही हिट माना जाता हैं और आज के इसी सोशल मीडिया की दुनिया में रतलाम के एक युवा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। वीडियो के पोस्ट होने के मात्र 5 दिनों में ही इस पर लगभग 20.1 मिलियन व्यूज आ चुके हैं यानि 2 करोड़ 20 लाख बार लोगों ने इसे देखा हैं।

 

पौने तीन लाख से ज्यादा बार शेयर किया गया है और 2.2 मिलियन (22 लाख) लोगो ने इसे पसंद भी किया है। लगभग 30 हजार ने इस वीडियो को सेव किया और 6 हजार से ज्यादा लोगों ने कॉमेंट्स किये है। कुल मिलाकर यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।

मेडिकल और मीडिया से जुड़े युवा नीरज बरमेचा “रतलामी फीवर” के नाम से एक इन्स्टाग्राम पेज चलाते हैं। अपने मित्रों के साथ समय बिताते समय उन्होंने यह वीडियो बनाया था। बाद में जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया था और वो रतलाम में ही नहीं बल्कि देश-भर में अप्रत्याशित रूप से वायरल हो चुका हैं।

IMG 20241120 WA0180

नीरज अपने दोस्तों के साथ गुजरात के पावागढ़ माताजी के पास स्थित बसाल्ट पैराडाइस रिसोर्ट में छुट्टियां बिताने गए थे। खाना पसंद आने पर वहां थोड़ी मस्ती और प्रैंक करने के मूड से रेस्टोरेंट में कुछ अलग तरह से मजाकिया अंदाज़ में शेफ को बुलवाया तो वहां बैठे सभी लोग अचंभित हो गए। फिर जब खाना बनाने वाले शेफ की तारीफ की तो सभी हंसने लगे और स्टाफ भी प्रसन्न हो गया।

नीरज बरमेचा ने बताया कि विडियो को बनाने और उसे एडिट करने का श्रेय गगन गाबा और नीतिका एरेन को जाता हैं जो अपने अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे थे और इस विडियो में दिखाई दे रहें अन्य लोग भी रतलाम के ही हैं।

वीडियो बनाने में रतलाम के मनीष सोनी, मिलेश कटकानी, हितेश सुराना, निलेश सेलोत, चेतन कोठारी, गौरव एरेन, पायल बरमेचा, चंचल सोनी, अर्चना सुराना, जयश्री सेलोत, निशु कोठारी, नीतू गाबा, संगीता कटकानी, केशवी बरमेचा आदि का भी सहयोग रहा। वीडियो बनाने के आईडिया को लेकर नीरज बरमेचा ने बताया कि लॉफ्टर (हास्य योग) भी ऐसी थेरेपी हैं जो अनेक बीमारीयों के इलाज को आसान कर देती है। वीडियो बनाकर लोगो के चेहरों पर हंसी लाने के उद्देश्य से एक प्रयास किया था। वीडियो का सोशल मीडिया पर इतना वायरल होना बताता है कि हमारा प्रयास सफल रहा। देश और दुनिया के लोगों ने वीडियो के माध्यम से हमें जो प्यार दिया उसके हम आभारी रहेंगे तथा आगे भी लोगों के चेहरों पर मुस्कार लाने की कोशिश करते रहेंगे।