NITI Aayog : नीति आयोग की नेशनल कॉन्फ्रेंस का संचालन धार कलेक्टर करेंगे!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की नेशनल कॉन्फ्रेंस के संचालन की जिम्मेदारी धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को दी गई है। यह कॉन्फ्रेंस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और अन्य उच्च अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए आयोजित की जाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के मुख्य सचिवों, अन्य उच्च अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों की कॉन्फ्रेंस में मौजूदगी रहेगी। चार दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव अपनी सरकारों का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों की प्राथमिकताओं और योजनाओं को साझा करेंगे।
इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, नीति आयोग द्वारा आमंत्रित, सत्रों में सुझाव और परामर्श प्रदान करेंगे। राज्य शासन द्वारा कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की प्रवास अवधि तक के लिए धार कलेक्टर का प्रभार जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी को सौंपा गया है।