Lokayukta Trap: ग्राम पंचायत सचिव 6000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार 

177

Lokayukta Trap: ग्राम पंचायत सचिव 6000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार 

टीकमगढ़ ।टीकमगढ़ जिले की खरो ग्राम पंचायत में सागर लोकायुक्त ने छापा मार कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत के सचिव चतुर्भुज यादव और उसके सहयोगी कालीचरण कुशवाहा को ₹6000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

सागर लोकायुक्त टीम की प्रभारी निरीक्षक रोशनी जैन ने जानकारी देते हुए बताया की टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत खरो के सचिव चतुर्भुज यादव और उसके सहयोगी कालीचरण कुशवाहा द्वारा प्रधानमंत्री आवास में दूसरी किस्त की राशि डालने के एवज में ₹6000 रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत मनीराम ने लोकायुक्त सागर से की थी इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और मंगलवार की दोपहर को तय की गई रिश्वत देना है इसके बाद फरियादी मनीराम मंगलवार की दोपहर ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचा जहां पर बैठे पंचायत सचिव चतुर्भुज यादव एवं उसके सहयोगी कालीचरण कुशवाहा को ₹6000 की रिश्वत दी। सागर लोकायुक्त की टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 *प्रधानमंत्री आवास में मांगी थी रिश्वत* 

फरियादी मनीराम रजक ने बताया कि सचिव द्वारा पहली किस्त में भी उनसे रिश्वत के रूप में राशि ली गई थी। इसके बाद जब प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त खाते में डालना थी तो ₹6000 की रिश्वत मांग रहा था। उन्होंने बताया कि सचिव द्वारा लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास में रिश्वत ली जा रही है जिसकी शिकायत भी जिले के अधिकारियों से की गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह लोकायुक्त सागर पहुंचे जहां पर आज कार्रवाई की गई ।

सागर लोकायुक्त टीम की प्रभारी ने बताया कि लोकायुक्त टीम लगातार रिश्वत के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी आपसे रिश्वत मांगता है तो तुरंत सागर लोकायुक्त से संपर्क करें जिससे कि उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा सके।