Athiya Shetty ने बेबी बम्प के फोटो शेयर किये,हसबैंड केएल राहुल के साथ पोज देती नजर आई !

304

Athiya Shetty ने बेबी बम्प के फोटो शेयर किये,हसबैंड केएल राहुल के साथ पोज देती नजर आई !

अथिया शेट्टी जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने बेबी बम्प वाली कुछ नई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें हसबैंड केएल राहुल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें उनके लेटेस्ट फोटोशूट की हैं, जिसपर फिल्मी दोस्तों और पापा सुनील शेट्टी ने भी रिएक्ट किया है।थिया शेट्टी ने बेबी बम्प में एक साथ ढेर सारी झलकियां दिखाई हैं। इन तस्वीरों में अथिया रिलैक्स मूड में दिख रही हैं। वहीं पहली तस्वीर में बेबी बम्प में अथिया के पैरों पर सिर रखकर लेटे हुए केएल राहुल दिख रहे हैं। वहीं इन 10 पोस्ट में से एक वीडियो भी है, जो शूट के दौरान की है।

Athiya Shetty flaunts baby bump

इस वीडियो में जैसे ही केएल राहुल अथिया के बेबी बम्प पर हाथ रखते हैं तो वो खिलखिलाकर हंस पड़ती हैं।रविवार को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत का जश्न मनाया गया! कई लोगों की तरह अथिया शेट्टी ने भी घर से ही मैच का लुत्फ़ उठाया। टीम इंडिया की जीत के बाद, उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की। अथिया ने टीम इंडिया और अपने हसबैंड को चियर करते हुए अपनी बेबी बम्प की तस्वीर शेयर की थी। बता दें कि अथिया ने 8 नवंबर, 2024 को अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी अपने फैन्स से शेयर की थी।

 

पापा सुनील शेट्टी का बेटी की इन तस्वीरों पर आया ये रिएक्शन

अथिया ने इन तस्वीरों को शेयर कर बेहद छोटा और क्यूट कैप्शन लिखा है। इस पोस्ट में तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ओह बेबी। इस पोस्ट पर टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, रणवीर सिंह, कृष्णा श्रॉफ, सोफी चौधरी जैसे सिलेब्रिटीज़ ने अथिया पर खूब प्यार बरसाया है। वहीं पापा सुनील शेट्टी ने बेटी के इस पोस्ट पर ढेर सारे रेड हार्ट शेयर किए हैं और नजर न लगे इसके लिए एक इमोजी भी शेयर की है।