
Strange Case: मामी के चक्कर में पिछले 5 साल से टूट रही भांजे की शादी,भांजा पहुंचा थाने!
गोरखपुर: Strange Case: यूपी के गोरखपुर में मामी के चक्कर में पिछले 5 साल से एक भांजे की शादी लगातार टूट रही है। मामी की हरकतों से परेशान होकर भांजे को अब थाने की शरण में जाना पड़ा है। भांजे की शिकायत सुनकर अफसर भी आश्चर्यचकित हैं।
यूपी के गोरखपुर में एक मामी की हरकत से भांजा परेशान हो गया है। भांजा इस कदर परेशान है कि भागा-भागा थाने पहुंचा। युवक की शिकायत सुनकर अफसर भी हैरान रह गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यूपी के गोरखपुर में एक मामी ने अपने भांजे को परेशान करके रख दिया है। मामी की हरकतों से से युवक इस कदर परेशान हो गया है कि वह अब पुलिस से गुहार लगाई है। परेशान युवक भागा-भागा थाने पहुंचा। मामी से परेशान भांजे ने एसपी से मिलकर शिकायत करने के साथ ही पूरी कहानी बताई।
उसने बताया कि वह चिलुआताल इलाके का है। उसकी शादी उसकी मामी के चक्कर में पिछले पांच साल से टूट रही है। जब भी लड़की वाले शादी तय करने आते मामी रोड़ा बन जाती हैं। वह भांजे को धमकी देती हैं कि अगर उसने शादी की तो वह उसे जेल भेजवा देगी।पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामी साथ रहना चाहती है।
युवक ने बताया कि उसकी ननिहाल चिलुआताल इलाके में है। वह पढ़ाई के लिए बचपन से ही अपने ननिहाल में रहा। वर्तमान में उसकी उम्र 24 साल के करीब है। शादी के लिए उसके घरवाले परेशान हैं। जब भी कोई लड़की वाला शादी लेकर आता और मामी को जानकारी होती तब वह शादी तोड़वा देती हैं। मामी युवक के पीछे पड़ी है। वह उसको अपने साथ रखना चाहती है। मामी चाहती है कि उसकी शादी किसी और से न हो। एक-दो बार तो वह थाने तक छेड़खानी की शिकायत लेकर पहुंच गई थीं।
पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी मामी चाहती हैं कि वह उसके साथ रहे और शादी न करे। युवक की परेशानी सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान हो गए। फिलहाल उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई का भरोसा दिया है।





