Farmer Became A Millionaire Overnight: ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम इलेवन में 39 रुपए लगाकर 4 करोड़ रुपए जीते 

313

Farmer Became A Millionaire Overnight: ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम इलेवन में 39 रुपए लगाकर 4 करोड़ रुपए जीते 

बालोद.Farmer Became A Millionaire Overnight: ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम इलेवन में 39 रुपए लगाकर 4 करोड़ रुपए जीते ।

 

छत्तीसगढ़ का एक किसान रातोंरात करोड़पति बन गया. बालोद के गुरूर ब्लॉक के ग्राम भोथली निवासी कीर्तन कुमार साहू ने ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम इलेवन में आईपीएल सेमीफाइनल मैच में 39 रुपए लगाकर 4 करोड़ रुपए जीता है. इस सेगमेंट में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया है. 4 करोड़ जीतने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. कीर्तन ने बताया कि वह इस पैसे से जमीन और गाड़ी खरीदेगा. इसके अलावा बिजनेस भी करेगा.कीर्तन साहू ने बताया कि वो मूल रूप से कृषक हैं और खेती किसानी का काम करते हैं.

उन्होंने बताया कि यू-ट्यूब से देखकर मैंने ऑनलाइन गेमिंग सीखा. उसके बाद खेलना शुरू किया. मैने धैर्य बनाकर हर मैच खेला, जिसका परिणाम मुझे बेहतरीन ढंग से आईपीएल के सेमीफाइनल मैच में मिला है. इनाम की चर्चा के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

आईपीएल में पंजाब वर्सेस मुंबई के सेमीफाइनल मैच में कीर्तन ने परफेक्ट टीम बनाकर पहला स्थान हासिल कर चार करोड़ रुपए जीता है. उन्होंने बताया कि वह दो साल से ड्रीम इलेवन में ऑनलाइन गेमिंग खेल रहा था. काफी धैर्य रखने के बाद यह परिणाम हासिल हुआ. किसान कीर्तन ने बताया कि वह मूल रूप से खेती किसानी का काम करता है. इस पैसे से जमीन और गाड़ी खरीदना है. स्वयं का व्यापार भी खोलना चाहता हूं, ताकि हमारा परिवार सक्षम हो सके. उन्होंने कहा कि यह पैसा मेहनत का पैसा है, क्योंकि मैं भी काफी मेहनत किया था. मैं आनलाइन माध्यम से इसे खेलना सीखा था और आज मैं बहुत खुश हूं कि मैं 4 करोड़ रुपए जीत पाया हूं.