Rain Havoc in Himachal: बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन से तबाही,10 की मौत, 34 लापता

262

Rain Havoc in Himachal: बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन से तबाही,10 की मौत, 34 लापता

 

मंडी: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मंडी, कुल्लू और किन्नौर जिलों समेत 17 जगहों पर बादल फटे हैं, जिससे कई गांवों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं। मंडी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां 5 लोगों की मौत हुई और 16 लोग लापता हैं। पूरे प्रदेश में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है और 34 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

 

बारिश और बाढ़ से 24 घर, 12 गोशालाएं जमींदोज हो गईं और 30 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई। ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से मंडी शहर और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मची रही। एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं, अब तक 332 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

प्रशासन ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।