
Reward Increased on Absconding Anwar : फरार कांग्रेस पार्षद अनवर हाथ नहीं आया, इनाम दोगुना किया!
Indore : लव जिहाद के लिए फंडिंग करने वाले फरार कांग्रेस नेता और पार्षद पर पुलिस ने शिकंजा कसने के लिए एक और बड़ी घोषणा की। महीने भर से फरार कांग्रेस पार्षद की गिरफ्तारी पर जो 10 हजार का इनाम घोषित था, उसे अब बढ़ाकर 20 हजार कर दिया गया।
एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने मीडिया को बताया कि लव जिहाद के फंडिंग मामले में स्थानीय कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत की गिरफ्तारी पर पुलिस के एक उपायुक्त ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इनाम की इस रकम को पुलिस के एक अतिरिक्त आयुक्त ने बढ़ाकर 20 हजार कर दिया। दंडोतिया ने बताया कि अगर अगले कुछ दिनों में कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार नहीं होता है तो उसकी संपत्तियां कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने कुछ दिनों पहले लव जिहाद करने वाले दो मुस्लिम युवकों साहिल शेख और अल्ताफ शाह को पकड़ा था। पूछताछ में दोनों ने बताया था कि कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी इसके लिए फंडिंग करता था। ये युवक हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल फंसाकर उनका धर्मांतरण करवाते थे। इन सबके लिए कादरी ने तीन लाख रुपए दिए थे।
कादरी के खिलाफ दर्ज हैं 18 मामले
इन युवकों के बयान के आधार पर कांग्रेस पार्षद कादरी के खिलाफ पैसे के दम पर धर्मांतरण की साजिश में शामिल होने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद कादरी फरार हो गया। पुलिस ने एनएसए के तहत कादरी को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया था। कादरी के खिलाफ शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।





