Rahul Gandhi V/S ECI : राहुल गांधी और चुनाव आयोग भिड़ंत के मूड में, दोनों में जोर आजमाइश शुरू!   

राहुल गांधी ने वेबसाइट और मिस्ड कॉल के लिए मोबाइल नंबर जारी किया!

529

Rahul Gandhi V/S ECI : राहुल गांधी और चुनाव आयोग भिड़ंत के मूड में, दोनों में जोर आजमाइश शुरू!   

New Delhi : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगता है चुनाव आयोग के साथ दो-दो हाथ करने की तैयारी में हैं। वोट चोरी का आरोप लगाकर राहुल लगातार चुनाव आयोग पर हमला कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद अब इसे अभियान का रूप देने के मूड में हैं। उन्होंने वोट चोरी की शिकायत के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है। साथ ही उन्होंने एक मोबाइल नंबर दिया है, जिसमें मिस्ड कॉल करने की अपील की गई।

राहुल गांधी ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा ‘वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है। चुनाव आयोग से हमारी मांग साफ है पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट कर सकें’.राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा ‘आप भी हमारे साथ जुड़कर इस मांग का समर्थन करें http://votechori.in/ecdemand पर जाएं या 9650003420 पर मिस्ड कॉल दें. ये लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा की है।’

चुनावों में धोखाधड़ी का आरोप लगाया 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और निर्वाचन आयोग के बीच मिलीभगत के जरिए चुनावों में बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी होने का दावा किया था। नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांधी ने दावा किया था कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा वोट फर्जी, ‘डुप्लीकेट’ या ‘बल्क वोटर’ पाए गए। जिनके पते अमान्य थे और जो नए मतदाता थे, उन्होंने फॉर्म छह का दुरुपयोग किया था।

राहुल गांधी पर चुनाव आयोग सख्त

राहुल गांधी के आरोप पर चुनाव आयोग ने भी पलटवार किया है. निर्वाचन आयोग ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से कहा है कि या तो वह अपने दावों के समर्थन में घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करें या फिर ‘झूठे’ आरोप लगाने के लिए देश से माफी मांगें।